सीजी भास्कर, 7 दिसंबर। दक्षिण अफ्रीका के तीसरे वनडे में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Record) ने 75 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान रोहित ने खास मुकाम हासिल किया। अपनी पारी में 27वां रन बनाते ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 हजार रन पूरे किए। वे ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए, उनसे पहले सिर्फ सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ ने ऐसा किया है।
सचिन ने 34357 रन, विराट कोहली ने 27910 रन और राहुल द्रविड़ ने 24208 इंटरनेशनल रन बनाए हैं। इनमें से सचिन और द्रविड़ संन्यास ले चुके हैं, वहीं विराट कोहली रोहित की तरह केवल वनडे फॉर्मेट खेल रहे हैं।
दुनिया के 14वें क्रिकेटर बने Rohit Sharma Record
रोहित के क्रिकेट तीनों फॉर्मेट वनडे, टी20 और टेस्ट को मिलाकर 20 हजार रन हो गए हैं। वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के 14वें क्रिकेटर बन गए हैं। इस खास क्लब में सचिन तेंदुलकर, कुमार संगाकारा, विराट कोहली, रिकी पोंटिंग, महेला जयावर्धने, जैक कैलिस, राहुल द्रविड़, ब्रायन लारा, जो रूट, सनथ जयासूर्या, शिवनारायण चंद्रपाल, इंजमाम उल हक और एबी डिविलियर्स हैं।
मैच की बात करें तो विशाखापट्टनम के YS राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए मेहमान टीम 47.5 ओवर में 270 रन पर सिमट गई। वहीं 271 रन के टारगेट को भारतीय टीम ने महज 39.5 ओवर में हासिल कर लिया। इसी के साथ मेजबान टीम ने 2-1 से सीरीज भी अपने नाम कर ली।




