रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा शहर में एक हाईवोल्टेज ड्रामा ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है। मामला “पति, पत्नी और वो” से जुड़ा है, लेकिन इस बार कहानी में ट्विस्ट और भी दिलचस्प है। ओबीसी महासभा के प्रदेश महासचिव पप्पू कनौजिया अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फ्लैट में समय बिता रहे थे, तभी उनकी पत्नी वंदना कनौजिया अचानक मौके पर पहुंच गईं और सबके सामने पोल खोल दी।
फ्लैट में रोमांस, बाहर पत्नी का तूफान
घटना बिछिया इलाके की बताई जा रही है, जहां बुधवार रात करीब 9 बजे पीएम आवास योजना के तहत बनी मल्टी की तीसरी मंजिल पर यह सारा हंगामा हुआ। जैसे ही पत्नी वंदना ने पति को उसकी प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा, उन्होंने बिना देर किए गर्लफ्रेंड की चप्पलों और लातों से जमकर धुनाई कर दी। चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग जमा हो गए।
नेताजी भागे पाइप के सहारे
पत्नी के गुस्से और लोगों की भीड़ देख नेताजी यानी पप्पू कनौजिया मौके से भाग निकले। हैरानी की बात ये रही कि वो फिल्मी स्टाइल में ड्रेनेज पाइप के सहारे फ्लैट से नीचे उतरकर फरार हो गए। लेकिन उनकी गर्लफ्रेंड को वंदना ने नहीं छोड़ा और उसकी हालत लहूलुहान कर दी।
वीडियो बना, वायरल भी हुआ
घटना का पूरा वीडियो खुद वंदना कनौजिया ने बनवाया, जिसमें मारपीट के साथ-साथ आरोप भी रिकॉर्ड किए गए। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में वंदना कहती दिख रही हैं कि उनके पति उन्हें और बच्चों को जान से मारने की धमकी देते हैं। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।
पुलिस कर रही जांच, कार्रवाई जल्द
घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल प्रेमिका को पत्नी से छुड़ाया। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों को शांत रहने की हिदायत देकर जांच में जुटी है। थाना प्रभारी का कहना है कि वीडियो और गवाहों के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।