सीजी भास्कर, 05 सितंबर। क्रिकेट जगत में कब क्या हो जाए, यह कोई नहीं जानता। ऐसा ही हैरान कर देने वाला घटनाक्रम सामने आया है, जिसने फैंस को चौंका दिया।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर ने (Ross Taylor Comeback) 41 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का ऐलान किया है। इस बार वे न्यूजीलैंड नहीं, बल्कि अपनी मां के जन्मस्थान वाले देश समोआ का प्रतिनिधित्व करेंगे।
रॉस टेलर ने यह घोषणा सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर की।
उन्होंने लिखा—
यह आधिकारिक है। मुझे गर्व है कि मैं समोआ की नीली जर्सी पहनकर मैदान पर उतरूंगा। यह सिर्फ उस खेल में वापसी नहीं है जिसे मैं प्यार करता हूं, बल्कि अपने गांव, संस्कृति और परिवार का प्रतिनिधित्व करने का बड़ा सम्मान है। अब मुझे खेल को कुछ लौटाने, टीम से जुड़ने और मैदान के अंदर-बाहर अपना अनुभव साझा करने का अवसर मिलेगा।”
चार साल बाद वापसी (Ross Taylor Comeback)
रॉस टेलर ने 30 दिसंबर 2021 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था। इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2022 में अपना आखिरी टेस्ट मैच और अप्रैल 2022 में अंतिम टी20 खेला था।
इसके बाद वह पूरी तरह से क्रिकेट से दूर हो गए थे। लेकिन अब वह (International Cricket Return) करके समोआ के लिए अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के क्वालीफायर में खेलेंगे।
कैसा रहा टेलर का करियर
न्यूजीलैंड के लिए टेलर ने 112 टेस्ट मैचों में 7684 रन बनाए, जिसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे में उन्होंने 236 मैचों में 8602 रन बनाए, जिसमें 21 शतक और 51 अर्धशतक दर्ज हैं। वहीं, 102 टी20 मैचों में उन्होंने 1909 रन और 7 अर्धशतक जड़े।
समोआ ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 क्वालिफायर तक पहुंचने के लिए वानुआतु, कुक आइलैंड्स और फिजी जैसी टीमों को हराकर जगह बनाई है।
अब ओमान में होने वाले नौ टीमों के टूर्नामेंट में समोआ हिस्सा लेगा। टेलर का अनुभव निश्चित रूप से (T20 World Cup 2026) क्वालिफायर में टीम को मजबूती देगा।