रायपुर, छत्तीसगढ़ — राजधानी रायपुर में अपराधियों का हौसला इस कदर बढ़ गया है कि अब सड़कों पर कारोबारियों का चलना भी खतरे से खाली नहीं। सोमवार 11 अगस्त को दिनदहाड़े एक कारोबारी से 15 लाख रुपये की लूट की वारदात ने व्यापारियों में दहशत फैला दी है। पुलिस अब पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
पंडरी में लुटेरों का आतंक
जानकारी के मुताबिक, पंडरी थाना क्षेत्र में कारोबारी चिराग जैन अपनी कार से जा रहे थे। कांपा रेलवे फाटक के पास बाइक सवार बदमाशों ने उनकी कार को रोककर लूट को अंजाम दिया। बदमाश 15 लाख रुपये कैश लेकर फरार हो गए। घटना इतनी सुनियोजित थी कि पीड़ित को कुछ समझ में आने से पहले ही लुटेरे रफूचक्कर हो गए।
सिर्फ 15 मिनट में वारदात पूरी
यह घटना सोमवार सुबह करीब 11:00 से 11:15 बजे के बीच हुई। तीन बाइक पर सवार लुटेरे कारोबारी का एक किलोमीटर तक पीछा कर रहे थे। जैसे ही चिराग जैन सुनसान इलाके में पहुंचे, बदमाश कार में घुस गए, गले पर हथियार लगाकर धमकी दी और बैग में रखे 15 लाख रुपये लेकर फरार हो गए।
बिना नंबर की बाइक, BOSS लिखा स्टिकर
पीड़ित के अनुसार, जिस बाइक से बदमाश आए थे उस पर कोई नंबर प्लेट नहीं थी और अंग्रेजी में BOSS लिखा हुआ था। इस इनपुट के आधार पर पंडरी पुलिस और एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की टीम ने जांच शुरू कर दी है।
CCTV फुटेज से सुराग की तलाश
पुलिस ने आसपास के सभी CCTV कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। साथ ही स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ा जा सके।