सीजी भास्कर, 30 अगस्त। खेत में पशु चराने के विवाद में यादव परिवार के चार युवकों ने मिलकर आरएसएस के जिला सह संघसंचालक के बेटे की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी (RSS Leader Son Murder Case)।
आरोपितों ने क्रूरता की हद पार करते हुए दाईं आंख फोड़ने के साथ कान भी काट डाला। पैर काटने का भी प्रयास किया।
शुक्रवार की रात करीब आठ बजे हुईं घटना से सनसनी फैल गई। पुलिस ने तीन आरोपितों को पकड़ा है, चौथे की तलाश की जा रही है।
उत्तर प्रदेश के कुशी नगर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने कहा कि घटना के सभी पहलुओं की छानबीन की जा रही है।
सेमरा गांव निवासी इंद्रजीत सिंह कुशीनगर में आरएसएस के जिला सह संघसंचालक हैं। शुक्रवार शाम को उनके छोटे पुत्र 40 वर्षीय उत्कर्ष सिंह को किसी ने उनके खेत में पशु चराने की बात बताई तो वह खेत की तरफ गए।
खेत में पशुओं को चरता देख आपत्ति जताई तो पास में झोपड़ी डालकर रहने वाले यादव परिवार से कहासुनी होने लगी (RSS Leader Son Murder Case)। इंद्रजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि गांव के ही कन्हई यादव के चार बेटे वहां झोपड़ी डालकर पशुओं को लेकर रहते हैं। पशु उन्हीं के थे।
चारों ने उत्कर्ष पर हमला कर दिया। वह जान बचाने के लिए भागे तो पीछे से चारों ने फरसे व लाठी डंडा लेकर दौड़ा लिया। गांव में घेर लिया और सिर, चेहरे, आंख व शरीर पर कई जगह गंभीर वार कर मार डाला (RSS Leader Son Murder Case)।
पुलिस ने गंभीर हालत में मेडिकल कालेज अस्पताल रविंद्र नगर धूस पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सीओ डा. अजय कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इंद्रजीत सिंह ने सच्चिदानंद यादव, श्रीनिवास यादव, देवेन्द्र यादव व ज्ञान यादव के विरुद्ध हत्या की तहरीर दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।