सीजी भास्कर, 01 जून : जंग के बीच रूस-यूक्रेन बॉर्डर के पास भीषण हादसा (Russia Train Accident) हो गया। रविवार (1 जून) को यूक्रेन की सीमा से सटे रूस के ब्रायंस्क में पुल ढह गया जिसके चलते एक ट्रेन पटरी से उतरी गई। इस दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 30 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल में एड्मिट करवाया गया।
रूस के रेलवे के मुताबिक, मृतकों में लोकोमोटिव ड्राइवर भी शामिल है। इसी के साथ 30 लोग जख्मी हुए हैं, जिनमें एक की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। घटना (Russia Train Accident) के बाद मौके पर 180 से ज्यादा आपातकालीन कर्मचारी राहत और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं।
न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा परिवहन के संचालन में अवैध हस्तक्षेप के चलते हुआ है। रूस के रेलवे विभाग का कहना है कि यह हादसा एक साजिश के तहत हुआ। इस हादसे से ट्रे के कई डिब्बों सहित इंजन तक पटरी से उतर गया।
रूस-यूक्रेन के बीच जंग जारी (Russia Train Accident)
रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 सालों से जंग जारी। दोनों एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। इनके बीच कई बार सीजफायर की बात रखी गई लेकिन कोई खास असर नहीं पड़ा। वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शांति वार्ता की अपील की है। बता दें, रूस-यूक्रेन की यह जंग सबसे लंबी चलने वाली जांग है।