सीजी भास्कर, 05 अप्रैल। हाउसिंग बोर्ड 32 एकड़ स्थित साईं झूलेलाल प्रांगण में चैत्र नवरात्र के अवसर पर वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने सिंधी समाज की मांग पर आज सुबह त्वरित बोर खनन के आदेश दिए और शाम को बोर होने पर लबालब पानी देख लोगों के चेहरे खिल उठे।

सिंधी समाज ने अपनी इस बहुप्रतीक्षित मांग के पूरा होने पर विधायक का आभार जताते हुए हिंगलाज माता की आराधना व आरती कर नव कन्या भोज करवाया।

आपको बता दें कि साईं झूलेलाल धाम 32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड में भगवान झूलेलाल जी की छठी एवं चैत्र नवरात्रि पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत साईं झूलेलालजी के भजनों के साथ हुई। तत्पश्चात समाज की कुलदेवी हिंगलाज माता की आराधना कर नव कन्या भोज में महिला मंडली के द्वारा नौ कन्याओं को प्रसाद, स्वल्पाहार एवं उपहार प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के समापन में आरती, अरदास एवं साईं जी का पल्लव गाकर विश्व आरोग्य एवं कल्याण की प्रार्थना की गई। इस अवसर पर आज साईं झूलेलाल धाम एवं स्थानीय जनता की जो बहुप्रतीक्षित मांग साईं झूलेलाल धाम परिसर में बोर खनन की थी।

उसे पूरा करने के लिए वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के द्वारा त्वरित पहल की गई। जिसके परिपालन में विधायक निधि से बोर खनन करवाया गया।

श्री सेन ने स्थानीय जनता की संवेदनाओं को त्वरित संज्ञान लेते हुए जल के देवता के धाम में जल की सौगात देने का निर्णय लिया।
बोर खनन पर समाज की ओर से उपस्थित आदर्श सिंध ब्रादर मंडल के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कृष्णानी एवं साईं झूलेलाल धाम महिला मंडली की अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी नागदेव के साथ उपस्थित समाज के श्रद्धालुओं एवं स्थानीय जनता को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए विधायक का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रगट किया गया।
