सीजी भास्कर, 1 दिसंबर। नागा अर्जन के बेटे नागा चैतन्य से तलाक के करीब चार साल बाद सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Raj Nidimoru Marriage) ने नई जिंदगी की शुरुआत कर दी है। समांथा ने आज सोमवार 01 दिसंबर को दूसरी बार राज निदिमोरू संग सीक्रेट सेरेमनी में शादी रचाई ली है। विवाह की खूबसूरत फोटोज सामंथा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिनमें वे चटख लाल रंग की साड़ी में दुल्हन बनी नजर आ रही हैं।
फैंस के साथ शेयर कीं फोटोज
आज 01 दिसंबर का दिन सामंथा रुथ के जीवन में नई खुशियां लेकर आया है। उन्होंने जीवन के नए अध्याय में कदम रखा है। एक्ट्रेस ने राज के साथ एक निजी सेरेमनी में शादी रचाई है। पिछले काफी वक्त से सामंथा और राज निदिमोरू एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। सामंथा ने शादी की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए आज की तारीख कैप्शन में लिखी है। उन्होंने लिखा है, ‘1.12.2025’।
शेयर की गईं फोटोज में देखा जा सकता है कि सामंथा और राज शादी की रस्में पूरी कर रहे हैं। कपल ने पूरे रीति-रिवाज के साथ मंदिर में शादी की है। एक तस्वीर में वह अग्नि नजर आ रही है, जिसे साक्षी मानकर दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामा है।
(Samantha Raj Nidimoru Marriage) राज और समांथा नेटवर्थ
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, राज 80 से 85 करोड़ की नेटवर्थ के मालिक हैं। उनकी प्रॉपर्टीज और प्रति फिल्म फीस को लेकर खास जानकारी उपलब्ध नहीं है। वहीं दूसरी तरफ समांथा 101 करोड़ की नेटवर्थ की मालकिन हैं। वो साउथ इंडस्ट्री हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक्ट्रेस एक फिल्म का 3-5 करोड़ चार्ज करती हैं। वो साल का 8 करोड़ ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाती हैं।
समांथा के पास 7.8 करोड़ का एक लग्जरी अपार्टमेंट है। उन्होंने मुंबई में सी-फेसिंग 3 BHK अपार्टमेंट में भी इंवेस्ट किया है। इसके अलावा एक्ट्रेस के पास कई सारी लग्जरी कार्स भी हैं। जिसमें ऑडी Q7, लैंड रोवर रेंज रोवर, Porsche Cayman GTS, मर्सिडीज बैंज G63 जैसी कार शामिल है।
