सीजी भास्कर, 20 जुलाई| Sangeeta Bijlani Farmhouse Theft : बालीवुड़ एक्ट्रेस और बालीवुड़ के दबंग सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी के मुंबई के पावना डैम स्थित फार्महाउस में 18 जुलाई को अज्ञात लोगों ने चोरी की है। चोरों ने सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए, फार्महाउस के अंदर तोड़फोड़ की और कई कीमती चीजें लेकर फरार हो गए।
एक्ट्रेस संगीता बिजलानी ने इस मामले में पुणे ग्रामीण पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दी है। मामले को लेकर एसपी संदीप गिल ने मीडिया को जानकारी दी कि संगीता बिजलानी मुंबई में रहती हैं और पिछले चार महीनों से अपने पिता की बीमारी के कारण फार्महाउस नहीं जा सकीं थीं।
संगीता की शिकायत के मुताबिक, 20 जुलाई की सुबह करीब 11:30 बजे जब वो दो घरेलू सहायकों के साथ फार्महाउस (Sangeeta Bijlani Farmhouse Theft)पहुंचीं, तब वहां उन्होंने देखा कि फार्महाउस का मुख्य दरवाजा जबरदस्ती तोड़ा गया था। अंदर जाकर पता चला कि पूरे घर में तोड़फोड़ और चोरी हुई थी।
ये सामान ले गए चोर
पुलिस के मुताबिक, फार्महाउस की खिड़कियों की ग्रिल टूटी मिली, एक टीवी चोरी हुआ और दूसरा बुरी तरह टूटा हुआ मिला। ऊपरी मंजिल पर धुएं से काफी नुकसान हुआ है। सभी बेड और घरेलू सामान तोड़े गए थे। फ्रिज भी टूटा हुआ मिला और कई कीमती चीजें गायब थीं। फार्महाउस के एनट्रेंस से पहले परिसर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए गए, जिससे साफ है कि ये प्लानिंग के साथ किया गया हमला था।
बता दें कि संगीता बिजलानी मिस इंडिया 1980 रह चुकी (Sangeeta Bijlani Farmhouse Theft)हैं। वो सलमान खान के करीब 10 साल तक रिश्ते में रही थीं। हालांकि, दोनों की शादी नहीं हुई। जिसके बाद संगीता ने 1996 में क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी की। वहीं, 2010 में उनका तलाक हुआ।