सीजी भास्कर, 6 अक्टूबर। वाल्मीकि जयंती की पूर्व संध्या पर सोमवार को संविदा व आउटसोर्सिंग के तहत काम कर रहे (Sanitation Workers) सफाई कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी गई। घोषणा की गई है कि सफाईकर्मियों का 16 से 20 हजार रुपये मानदेय अब सीधे उनके बैंक खाते में भेजा जाएगा।
वर्तमान में इन्हें 11 हजार रुपये मिलते हैं। साथ ही सफाईकर्मियों व उनके परिवार को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज सुनिश्चित करने के लिए आयुष्मान कार्ड भी प्रदान किया जाएगा।
सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरोजा पैलेस में ‘स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह’ को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अब कोई भी (Sanitation Workers) का शोषण नहीं कर सकेगा। सबके स्वास्थ्य की चिंता करने वाले सफाईकर्मियों की देखभाल की जिम्मेदारी सरकार की है।
सीएम ने ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ के अंतर्गत उत्कृष्ट योगदान करने वाले स्वच्छता मित्रों को सम्मानित किया और स्वच्छता किट वितरित की। उन्होंने सफाईकर्मियों पर पुष्पवर्षा भी की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सात अक्टूबर को भगवान वाल्मीकि जयंती पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि भारत की ऋषि परंपरा और सनातन धर्म के भाग्य विधाता हैं। वह विश्व के पहले सर्वश्रेष्ठ महाकाव्य के आदिकवि हैं और (Sanitation Workers) जैसे समाज के स्तंभों को प्रेरणा देने वाले हैं।
सीएम ने स्वच्छता मित्र नीलम, रानी देवी, रूपा, मालती, प्रियांशु, दीपक कुमार, शतरुद्र, टिंकू, सूरज भारतीय को अंगवस्त्रम, सेफ्टी किट एवं मिष्ठान देकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रसाद स्वरूप भोजन भी बांटा गया।