(Sanjay Dutt Rejected Films संजय दत्त, जिन्हें लोग प्यार से ‘संजू बाबा’ कहते हैं, सिर्फ अपनी अदाकारी ही नहीं बल्कि अपने फैसलों के लिए भी जाने जाते हैं। कई मौकों पर उन्होंने ऐसी बड़ी फिल्मों को ठुकराया जो बाद में ब्लॉकबस्टर साबित हुईं। इन फैसलों ने न सिर्फ कई सितारों को पहचान दिलाई, बल्कि बॉलीवुड का इतिहास भी बदल दिया।
‘खुदा गवाह’ में सेकेंड लीड से किया इनकार
अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी की सुपरहिट फिल्म ‘खुदा गवाह’ के लिए (Sanjay Dutt) को नागार्जुन वाला किरदार पहले ऑफर हुआ था। मगर सेकेंड लीड किरदार निभाने से उन्होंने मना कर दिया। यही रोल बाद में नागार्जुन ने किया और खूब तारीफें बटोरीं।
‘हीरो’ छोड़कर बनाया जैकी श्रॉफ को स्टार
साल 1983 में बनी फिल्म ‘हीरो’ के लिए डायरेक्टर सुभाष घई की पहली पसंद भी संजय दत्त ही थे। मगर मतभेदों के चलते उन्होंने फिल्म छोड़ दी। यह रोल जैकी श्रॉफ को मिला और वह रातों-रात स्टार बन गए। अगर संजय ये फिल्म करते, तो शायद जैकी का करियर कुछ और होता।
‘त्रिमूर्ति’ और कानूनी मुश्किलें
फिल्म ‘त्रिमूर्ति’ में शाहरुख खान, जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर जैसे नाम शामिल थे। शुरुआत में (Sanjay Dutt Film Choices) को साइन किया गया था, उन्होंने कुछ हिस्से शूट भी किए, लेकिन कानूनी विवादों के चलते फिल्म छोड़नी पड़ी। बाद में उनका किरदार अनिल कपूर ने निभाया।
Sanjay Dutt Rejected Films : 650 करोड़ की ‘बाहुबली’ को भी किया रिजेक्ट
दुनियाभर में 650 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म ‘बाहुबली’ में भी मेकर्स ने संजय दत्त से संपर्क किया था। उन्हें कट्टप्पा का रोल ऑफर हुआ था, लेकिन बात नहीं बनी। यह किरदार सत्यराज को मिला, जो अब फिल्म इंडस्ट्री का ऐतिहासिक किरदार बन चुका है।
‘रेस 2’ और ‘प्यार किया तो डरना क्या’ भी छोड़ीं
‘प्यार किया तो डरना क्या’ में अरबाज खान वाला रोल भी पहले संजय दत्त को मिला था, लेकिन उन्होंने सेकेंड लीड किरदार पसंद नहीं किया। इसी तरह ‘रेस 2’ के लिए भी उन्हें ऑफर मिला, पर कहानी न भाने के चलते उन्होंने मना कर दिया, और बाद में यह रोल जॉन अब्राहम ने किया।
अपनी शर्तों पर जिया करियर
संजय दत्त के ये फैसले उस दौर में हैरान करने वाले थे, पर उन्हीं रिजेक्शन्स ने कई कलाकारों की जिंदगी बदल दी। आज भी (Sanjay Dutt Rejected Films) बॉलीवुड की सबसे चर्चित कहानियों में से एक हैं। संजू बाबा ने हमेशा अपने दिल की सुनी — यही उनकी सबसे बड़ी पहचान रही।
