सीजी भास्कर, 27 सितंबर। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में (Sarangarh Education Notice) 23 शिक्षकों-कर्मचारियों को लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी जे आर डहरिया ने यह कार्रवाई की है। साथ ही तीन दिनों के अंदर सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। अगर जवाब संतोषजनक नहीं रहा तो एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, 11 सितंबर को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटगांव और 22 सितंबर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जमगहन का जिला शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण किया था। इस दौरान 21 शिक्षक और भृत्य लापरवाह पाए गए। वहीं, दो शिक्षक अनुपस्थित मिले।
शिक्षक और कर्मचारियों की लापरवाही देख डीईओ भड़क गए और सभी के खिलाफ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर (Sarangarh Education Notice) 21 शिक्षकों और दो कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है।
डीईओ ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटगांव से जिन 21 शिक्षकों और भृत्य को नोटिस जारी किया है, उनमें प्रभारी प्राचार्य एमएल अमलीवार, मोईन मोहम्मद, एल.एन. साहू, विजय कुमार देवांगन, व्याख्याता चाई. के पड़वार, एन. केशरवानी, टी. पी. भारद्वाज, जी. जार. पटेल, आर के साव, व्यायाम शिक्षक सीमा ठाकुर, सहायक शिक्षक आर. के. नारंग, कमलेश्वरी साहू, लता सिदार, राकेश कुमार पटेल, भृत्य रामायण बाई चौहान, व्यावसायिक प्रशिक्षक डी. पटेल, झुमरू बाचाड़, सीमा रजक और भूपेन्द्र साहू शामिल हैं। (Sarangarh Education Notice)
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमगहन से व्याख्याता संगीता श्रीवास और सहा. पेड 2 प्रतिभा पटेल को भी नोटिस जारी किया गया है। सभी से तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। यदि जवाब संतोषजनक नहीं रहा तो (Sarangarh Education Notice) एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।