11 मार्च 2025 :
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई की सभी मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग की सेवाओं में परेशानी आ रही है। अब तक तकरीबन 800 लोगों ने इस परेशानी के बारे में शिकायत दर्ज की है।
देश की दिग्गज सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के यूपीआई सर्विस में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस परेशानी को लेकर अब तक करीब 800 लोग शिकायत दर्ज कर चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एसबीआई के 62 फीसदी मोबाइल बैंकिंग सर्विस प्रभावित हुई है। इसके अलावा 32 फीसदी ऑनलाइन बैंकिंग और ऑनलाइन लॉगइन 6 फीसदी तक प्रभावित हुए हैं।
SBI ने सोशल मीडिया पर दिया बयान
बैंक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान दिया है कि हमारे यूपीआई सेवाओं पर अभी तकनीकी परेशानियां हो रही है। जिसकी वजह से हमारे ग्राहकों को सभी ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल सर्विस में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इसके साथ ही बैंक ने ये भी जानकारी दी कि कल यानी 11 मार्च 2025 दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर सभी ऑनलाइन सेवाएं फिर से दुरुस्त हो जाएगी। इस बीच अगर कोई एसबीआई की यूपीआई सर्विस इस्तेमाल करना चाहता है, तो वे एसबीआई के यूपीआई लाइट का इस्तेमाल कर सकता है।
ग्राहकों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की आलोचना
एसबीआई के यूपीआई और ऑनलाइन बैंकिंग में हुई दिक्कतों के बारे में कई ग्राहकों ने आलोचना की है। वहीं कुछ लोगों ने इस बारे में मजाक भी बनाया।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हो रही आलोचना से ये पता चलता है कि ऐसा पहली बार नहीं है, जब एसबीआई की ऑनलाइन और इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं ठप हुई हो। इससे पहले कई बार ग्राहकों को इस समस्या का सामना करना पड़ा है।
PNB की सेवाएं भी हुई प्रभावित
हाल ही में पीएनबी यानी पंजाब नेशनल बैंक की ऑनलाइन सर्विस भी प्रभावित हुई थी। पीएनबी के ग्राहकों की ये शिकायत रही कि उन्हें एटीएम मशीन से कैश निकालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसके अलावा वे यूपीआई सर्विस का इस्तेमाल भी नहीं कर पा रहे थे. हालांकि अब ये समस्या ठीक हो चुकी है।
कैसे हुई एसबीआई बैंक की शुरुआत?
साल 1955 में हुई इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया के राष्ट्रीयकरण के बाद एसबीआई की स्थापना हुई थी. इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया तीन बैंकों के मर्जर के बाद बना था। जिनमें बैंक ऑफ बंगाल, बैंक ऑफ बॉम्बे और बैंक ऑफ मद्रास शामिल हैं। इन सभी तीन बैंकों की स्थापना 18वी शताब्दी ब्रिटिश इंडिया के समय की गई थी।