School Attack with Glue: छात्रावास में सोते समय हुआ हमला
ओडिशा (Odisha) के कंधमाल ज़िले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सालगुडा स्थित सरकारी आदिवासी कल्याण आवासीय (TRW) स्कूल के छात्रावास में देर रात कुछ शरारती विद्यार्थियों ने अपने साथियों पर हमला कर दिया। आरोप है कि सोते हुए बच्चों की आंखों में चिपकने वाला पदार्थ (Glue Attack) डाल दिया गया। इस वारदात में आठ छात्र गंभीर रूप से प्रभावित हुए और सभी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
आठ बच्चों की हालत बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती
पुलिस और स्थानीय प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, प्रभावित छात्र ज्यादातर 12 साल की उम्र के हैं और चौथी-पाँचवीं कक्षा में पढ़ते हैं। बच्चों को पहले गोछापाड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) ले जाया गया, जहाँ हालत बिगड़ने पर सात छात्रों को जिला मुख्यालय अस्पताल (DHH Phulbani) रेफ़र कर दिया गया। एक छात्र को शुरुआती इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
शिक्षिका ने बताया पूरा घटनाक्रम
छात्रावास की प्रभारी शिक्षिका प्रेमलता साहू ने घटना का खुलासा करते हुए कहा—
“सुबह करीब सात बजे जब मैं छात्रावास पहुँची तो देखा कि आठ छात्र अपनी आंखें खोल नहीं पा रहे थे। जांच करने पर पता चला कि उनकी आंखों में किसी ने फास्ट गोंद (Glue) जैसा पदार्थ डाल दिया है। तुरंत बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया और अभिभावकों को सूचना दी गई।”
माता-पिता और स्थानीय लोग भड़के, कार्रवाई की मांग
इस सनसनीखेज वारदात (School Attack with Glue) की खबर मिलते ही प्रभावित बच्चों के माता-पिता और स्थानीय लोग स्कूल पहुँचे। उन्होंने आरोपियों की तुरंत पहचान और सख़्त कार्रवाई की मांग की। अभिभावकों का कहना है कि ऐसी हरकत बच्चों के जीवन के लिए खतरनाक साबित हो सकती है, इसलिए दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाना चाहिए।
पुलिस जांच जारी, स्कूल में बढ़ाई गई निगरानी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। शुरुआती जांच में यह घटना बच्चों के बीच आपसी रंजिश या शरारत का नतीजा मानी जा रही है। हालांकि, चूंकि मामला बच्चों की आंखों और स्वास्थ्य से जुड़ा है, इसलिए इसे गंभीरता से लिया जा रहा है। स्कूल प्रबंधन ने भी सुरक्षा को देखते हुए हॉस्टल और कक्षाओं में निगरानी बढ़ा दी है।