सीजी भास्कर 21 जनवरी बलरामपुर। School Bike Stunt Accident: स्कूल जाने की रोज़मर्रा की सुबह उस वक्त चीख-पुकार में बदल गई, जब तेज रफ्तार और स्टंटबाजी के बीच एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में बाइक सवार दो स्कूली छात्र उछलकर सड़क पर जा गिरे, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं।
तीन छात्रों की बाइक, संतुलन बिगड़ा
प्रत्यक्ष जानकारी के मुताबिक, मोटरसाइकिल पर तीन छात्र सवार थे और सभी स्कूल जा रहे थे। रास्ते में बाइक को तेज गति से चलाते हुए स्टंट किया जा रहा था। इसी दौरान अचानक संतुलन बिगड़ा और बाइक फिसल गई। झटके के साथ दो छात्र सड़क पर दूर जा गिरे, जबकि तीसरे छात्र को हल्की चोटें आई हैं।
रघुनाथनगर थाना क्षेत्र की घटना
यह हादसा रघुनाथनगर थाना क्षेत्र में हुआ है। घायल छात्र गैना स्कूल के बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर गति नियंत्रित होती और स्टंटबाजी न की जाती, तो इस तरह की घटना टाली जा सकती थी।
मौके पर पहुंचा प्रशासनिक अमला
घटना की सूचना मिलते ही जनप्रतिनिधि एवं एबीओ विनोद पंत मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से घायल छात्रों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथनगर भेजा गया। फिलहाल दोनों गंभीर रूप से घायल छात्रों का इलाज जारी है और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
स्टंटबाजी बना बड़ा सवाल
इस हादसे ने एक बार फिर स्कूल जाने वाले नाबालिग छात्रों द्वारा बाइक चलाने और स्टंटबाजी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि समय रहते सख्ती और जागरूकता नहीं बढ़ाई गई, तो ऐसे हादसे दोहराए जा सकते हैं।


