धमतरी , 12 मार्च 2025 :
धमतरी जिले में एक निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसी। मंगलवार शाम स्कूल की छुट्टी के बाद बस ड्राइवर बच्चों को उनके घर छोड़ने जा रहा था, तभी ये हादसा हुआ। बस में 10 से 12 स्कूली बच्चे सवार थे।
अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम कंडेल की घटना है। आसपास के ग्रामीण तुरंत मदद के लिए आगे आए। उन्होंने सभी बच्चों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला। स्कूल प्रशासन ने बच्चों को दूसरे वाहन से घर भेजा।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। बस को क्रेन के माध्यम से खेत से बाहर निकाला गया। स्कूली बस को वापस स्कूल ले जाया गया। ग्रामीणों ने निजी स्कूल के संचालक को सूचना दी। सूचना के बाद स्कूल के टीचर भी मौके पर पहुंच गए थे
सिंगल रोड होने के कारण हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक, सर्वोदय स्कूल का बस जब बच्चों को ग्राम कंडेल की ओर लेकर जा रही थी तभी एक बाइक सामने से आ रही थी और सिंगल रोड होने के कारण बस अनियंत्रित हो गई।
सभी बच्चे सुरक्षित
बस चालक बाइक को बचाते-बचाते स्कूली बच्चों से भरी बस खेत में उतर गया। इसके बाद बच्चों को तत्काल बस से बाहर निकाल लिया गया। हालांकि इस घटना के बाद सभी बच्चे सुरक्षित है।
बच्चों को उनके घर भेजा गया
बताया जा रहा है कि स्कूल बस जैसे ही खेत में उतरी बच्चों में चीख पुकार मच गई। तभी ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई और बच्चों को सही सलामत उतार कर उनको दूसरे गाड़ी में घर भेजा गया।