सीजी भास्कर, 24 नवंबर। छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षा को अपने प्रमुख एजेंडा में रखते हुए हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के संकल्प के साथ लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में शासकीय हाई स्कूल कैम्प-2 में 67.05 लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने किया (School Development)। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही सबसे बड़ा धन है, और सरकार उसे सुदृढ़ करने के लिए तेजी से कार्य कर रही है।

विधायक सेन ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई बेहतर बने, इसके लिए शिक्षकों के साथ अभिभावकों को भी सक्रिय योगदान देना होगा। शिक्षा ही वह धन है जो जीवनभर साथ रहता है, इसलिए विद्यालयों के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।
महत्वपूर्ण बात यह है कि यह वही स्कूल है जहां विधायक रिकेश सेन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की। विधायक बनने के बाद वे लगातार अपने क्षेत्र के सभी सरकारी स्कूलों के भवन, बुनियादी सुविधाओं और शिक्षण माहौल को उन्नत बनाने पर ध्यान दे रहे हैं। आज लगभग 16 नए कमरों की सौगात मिलना इस दिशा में बड़ा कदम है, जो यह दर्शाता है कि शिक्षा के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए उनकी प्रतिबद्धता मजबूत है।

विधायक सेन (School Development) ने बताया कि शासकीय हाई स्कूल कैम्प-2 में जिन नए निर्माण कार्यों की शुरुआत की गई है, उनमें 3 आधुनिक क्लासरूम, प्राचार्य एवं ऑफिस कक्ष, दो विद्यार्थी कक्ष, बालक एवं बालिका वॉशरूम, प्रथम तल पर 2 नए क्लासरूम, लायब्रेरी रूम, कंप्यूटर रूम, आर्ट रूम तथा दो और वॉशरूम शामिल हैं। इन कमरों के निर्माण से विद्यालय में सीट क्षमता बढ़ेगी और छात्रों को बेहतर शिक्षा वातावरण मिलेगा।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षक, पालक और क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने विद्यालय के विकास कार्यों के लिए विधायक के प्रयासों की सराहना की और उम्मीद जताई कि आगे भी शिक्षा के क्षेत्र में इसी तरह के कार्य होते रहेंगे।
