सीजी भास्कर, 23 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department Transfer) ने प्राचार्य और व्याख्याता संवर्ग के शिक्षकों की तबादला सूची जारी कर दी है। नई सूची में बस्तर, जीपीएम, बिलासपुर और कांकेर जिलों के शिक्षकों के स्थानांतरण आदेश शामिल हैं। विभाग ने सभी अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में नई पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।

बस्तर जिले के प्राचार्य सालिक राम पचैरी का हुआ तबादला
जारी सूची के अनुसार, सालिक राम पचैरी, प्राचार्य (टी संवर्ग), शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नेगानार, जिला बस्तर को स्थानांतरित कर शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोलावल, विकासखंड बकावंड, जिला बस्तर में पदस्थ किया गया है। व्याख्याता रूपा दीक्षित, व्याख्याता (टी संवर्ग), शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टिकराकला, विकासखंड गौरेला, जिला जीपीएम को स्थानांतरित कर शासकीय कन्या आश्रम विद्यालय देवरीखुर्द, जिला बिलासपुर में पदस्थ (School Education Department Transfer) किया गया है। रूना साहू, व्याख्याता (एलबी संवर्ग), शासकीय हाईस्कूल परसोदा, विकासखंड चारामा, जिला कांकेर को स्थानांतरित कर शासकीय हाईस्कूल भिलाई, विकासखंड चारामा, जिला कांकेर में पदस्थ किया गया है।
विभाग ने दिए सख्त निर्देश
शिक्षा विभाग ने सभी तबादला किए गए प्राचार्यों और व्याख्याताओं को निर्धारित समय सीमा में नई पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि कार्यभार ग्रहण (School Education Department Transfer) में लापरवाही करने वाले शिक्षकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।