सीजी भास्कर, 20 जनवरी | SECL Employee Assault Case : सूरजपुर जिले में सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब ड्यूटी खत्म कर कर्मचारियों को लेकर लौट रही एसईसीएल की बस को रास्ते में जबरन रोक लिया गया। आरोप है कि कुछ युवकों ने बस को घेरकर पहले चालक से अभद्र भाषा में बहस की और फिर हालात बेकाबू होते चले गए।
बस के अंदर घुसकर कर्मचारी पर हमला
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विवाद बढ़ते ही बदमाश बस के भीतर घुस आए। इसी दौरान एक एसईसीएल कर्मचारी को निशाना बनाते हुए उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। अचानक हुए इस हमले से बस में सवार अन्य कर्मचारी सहम गए और कुछ देर के लिए बस के भीतर दहशत का माहौल बन गया।
वायरल वीडियो ने खोली घटना की परतें
घटना के दौरान बस के भीतर हुई मारपीट का वीडियो किसी यात्री ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया। वीडियो सामने आने के बाद इलाके की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठने लगे और कर्मचारियों में गहरा रोष देखने को मिला।
वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान
मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस हरकत में आई और शिकायत के आधार पर अपराध दर्ज कर लिया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो को सबूत मानते हुए आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें हिरासत में लिया जाएगा।
कर्मचारियों ने उठाई सुरक्षा की मांग
घटना के बाद एसईसीएल कर्मचारियों में नाराजगी है। उनका कहना है कि खदान से ड्यूटी कर लौटते समय इस तरह की घटनाएं कर्मचारियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं। कर्मचारियों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ-साथ भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
इलाके में बढ़ाई गई सतर्कता
पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। साथ ही खदान क्षेत्रों से आने-जाने वाले मार्गों पर निगरानी बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।




