सीजी भास्कर 17 नवम्बर सीहोर। Sehore Hospital Assault घटना ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। एक दलित टेंट कारोबारी युवक और उसके पिता को इलाज के लिए आए अस्पताल परिसर में ही आरोपितों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। हैरानी की बात यह रही कि यह सब उस समय हुआ जब पुलिस मौके पर मौजूद थी।
वीडियो वायरल होने के बाद मामले को लेकर लोगों में नाराज़गी बढ़ती जा रही है।
Sehore Hospital Assault – सड़क पर विवाद से शुरू हुआ मामला
प्रवेश परिहार, जो आंबेडकर नगर गंज का निवासी है, रात में घर लौटते समय road rage incident का शिकार हुआ। उसके मुताबिक, दीपक परमार अचानक बाइक के सामने आ गया और साइड निकालने पर उसे थप्पड़ मार दिया। कुछ देर बाद दीपक के साथी भी वहाँ पहुंच गए और गाली-गलौज करते हुए धमकाने लगे।
प्रवेश बिना बहस किए घर पहुँचा, लेकिन मामला वहीं नहीं थमा।
Sehore Hospital Assault – पिता-पुत्र पर दूसरा हमला
रात में भोपाल नाका क्षेत्र में प्रवेश और उसके पिता हरिसिंह पर आरोपितों ने दोबारा हमला कर दिया। दोनों किसी तरह बचते हुए जिला अस्पताल इलाज के लिए पहुंचे।
यहीं से मामला और गंभीर हो गया, क्योंकि अस्पताल में भी उन्हें छोड़ा नहीं गया।
Sehore Hospital Assault – पुलिस मौजूद, फिर भी अस्पताल में की गुंडागर्दी
अस्पताल में मौजूद लोगों के मुताबिक, आरोपित दीपक परमार, भानू राठौर और नवीन राठौर रात में सीधे अंदर पहुँच गए और पुलिस के सामने ही hospital violence करते हुए पिता-पुत्र को फिर बेरहमी से पीटा।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो चुका है, जो न सिर्फ अस्पताल सुरक्षा बल्कि पुलिस की मौजूदगी पर भी सवाल उठा रहा है।
Sehore Hospital Assault – एफआईआर दर्ज, आरोपी अब भी फरार
सीएसपी अभिनन्दना शर्मा ने बताया कि तीनों आरोपितों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रात में ही FIR registered की गई थी और टीमें लगातार आरोपितों के ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।
हालांकि घटना के कई घंटे बाद भी सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं, जिस पर स्थानीय लोगों ने नाराज़गी जताई है।
