झारखंड के जमशेदपुर (Jamshedpur Septic Tank Tragedy) में शनिवार को एक ऐसा हादसा हुआ जिसने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। बिरसानगर थाना क्षेत्र के एक निर्माणाधीन भवन के पास खेलते समय महज 5 साल के मासूम की जान चली गई। बच्चा खेलते-खेलते अचानक खुले पड़े सेप्टिक टैंक (Septic Tank) में गिर गया और कुछ ही मिनटों में उसकी जिंदगी खत्म हो गई।
पिता की आंखों के सामने बिखर गई खुशियां
मृतक बच्चे की पहचान आदर्श कुमार के रूप में हुई, जो तपन कुम्भकार का बेटा था। तपन पेशे से दिहाड़ी मजदूर हैं और जिस स्थल पर यह हादसा हुआ, वहीं काम भी कर रहे थे। पिता ने बताया कि आदर्श दोपहर में अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था। काफी देर तक नजर न आने पर उन्होंने तलाश शुरू की। तभी टैंक के पास बेटे के जूते मिले। झांककर देखा तो आदर्श बेहोशी की हालत में पानी में डूबा हुआ था।
अस्पताल ले जाने के बाद भी नहीं बची जान
स्थानीय लोगों की मदद से मासूम को बाहर निकाला गया और तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे इलाके में मातम पसर गया है।
सुरक्षा इंतजामों पर उठे सवाल
हादसे के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। स्थानीय निवासियों ने कहा कि अगर निर्माण स्थल पर सेप्टिक टैंक को ठीक से ढक दिया गया होता, तो यह Tragedy (Septic Tank Tragedy) टाली जा सकती थी। लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है और परिवार को मुआवजा देने की अपील की है।
जांच और कार्रवाई की मांग
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने कहा कि यह पता लगाया जाएगा कि लापरवाही किसकी थी। ग्रामीणों का कहना है कि एक छोटी-सी असावधानी ने पूरे परिवार को तबाह कर दिया।