भिलाई नगर, 17 सितंबर। Seva Pakhwada 2025 की शुरुआत आज खास अंदाज़ में हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में आवासीय खुशियों की सौगात बांटी गई। इस अवसर पर विधायक रिकेश सेन ने प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana 2.0) के तहत 38 किरायेदार परिवारों को नए घरों की चाभियां सौंपी।

125 आवासों को मिली मंज़ूरी, 38 परिवारों के सपने हुए पूरे
कार्यक्रम में विधायक ने जानकारी दी कि बीएलसी (BLC G Ghatak) के 125 आवासों की स्वीकृति दी गई है। इनमें से 38 परिवारों को आज विधिवत चाभियां देकर उनके पक्के घर का सपना पूरा किया गया। चाभियां पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। यह योजना housing for all (Housing for All Mission) के लक्ष्य को मजबूत आधार दे रही है।

Seva Pakhwada 2025 : स्वच्छता और सेवा का संगम
शुभारंभ अवसर पर Swachhta Hi Seva Abhiyan भी जोड़ा गया। इस मौके पर सफाई वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। विधायक सेन ने कहा कि Seva Pakhwada 2025 सिर्फ आवासीय सुविधा ही नहीं, बल्कि स्वच्छता, सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक है।
विधायक का बयान – “सपनों का घर अब हकीकत”
विधायक रिकेश सेन ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY 2.0) ने हर उस परिवार को सहारा दिया है, जो पक्के घर का सपना देखते थे। उन्होंने आगे कहा, “आज सेवा पखवाड़ा पर जब 38 परिवार अपने घर की चाबी लेकर खड़े हैं, तो यह सिर्फ ईंट और सीमेंट का मकान नहीं, बल्कि उनका भविष्य है।”