सीजी भास्कर, 16 सितंबर। सुपेला भिलाई के गदा चौक स्थित होटल में देह व्यापार कराने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा है।
कुछ दिन पहले ही होटल ईशा में छापा मार दुर्ग पुलिस ने देह व्यापार रैकेट का पर्दाफाश किया था। इस दौरान एक आरोपी फरार हो गया था।
इस मामले के दो आरोपी जेल में हैं। पुलिस के अनुसार इस होटल में देह व्यापार के लिए बाहर से लड़कियों को बुलाकर ह्वाट्सऐप के माध्यम से उनका फोटो भेज सौदा किया जाता था।
इस मामले में थाना वैशाली नगर अंतर्गत प्रकरण मे फरार आरोपी ईशा होटल मालिक निखिल मेश्राम उर्फ निक्कु उर्फ अमित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मुखबीर से सूचना मिलने पर थाना वैशाली नगर के स्टाफ के द्वारा आरोपी नखिल मेश्राम उर्फ निक्कु उर्फ अमित मिलने पर थाना लाकर पुछताछ किया, जिसने अपना अपराध स्वीकार किया।
आरोपी निखिल मेश्राम उर्फ निक्कु उर्फ अमित के कब्जे से एक मोबाईल भी जब्त किया गया है।
निखिल मेश्राम उर्फ निक्कु उर्फ अमित पिता सुरेन्द्र मेश्राम उम्र 26 वर्ष निवासी कोसा नगर मराठी थाना सुपेला को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।