सीजी भास्कर, 25 अगस्त : देह व्यापार गिरोह का नेटवर्क कई जिलों तक फैला हुआ है और इसका काम करने का तरीका बेहद चौंकाने वाला है।
गिरोह केवल कमरों में ही लड़कियों से देह व्यापार नहीं कराता था, बल्कि रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी उन्हें ले जाकर बोली लगाई जाती थी।
टिकटघर के सामने वेटिंग एरिया में ग्राहकों को लड़कियों की (Sex Racket in Railway Stations) “मुंह दिखाई” कराई जाती थी। गेट से लेकर अंदर तक गिरोह के 3-4 सदस्य तैनात रहते थे, ताकि लड़की भागने की स्थिति में तुरंत पकड़ ली जाए।
कई जिलों से जुड़ा नेटवर्क
पुलिस जांच में अब तक सिर्फ दो लड़कियों की जानकारी मिली है, लेकिन इनकी संख्या और भी ज्यादा हो सकती है। गिरोह की मास्टरमाइंड पिंकी और हसीन की तलाश में पुलिस कई जिलों में दबिश दे रही है।
कांशीराम नगर स्थित गोशाला की आड़ में चल रहे इस नेटवर्क के तार उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों से जुड़े हुए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरोह सप्ताह में दो से तीन बार रेलवे स्टेशन और रोडवेज ले जाकर सौदेबाजी करता था ताकि पहचान छिपी रहे
पुलिस की बड़ी कार्रवाई
शुक्रवार और शनिवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद सचिन ठाकुर, हसीन और विकास चौहान समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया।
पुलिस का कहना है कि गिरोह फिल्मी स्टाइल में काम करता था। ग्राहक कोडवर्ड के जरिए संपर्क करते थे और वेटिंग एरिया में जाकर कोड बताते ही सौदा तय होता था।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए कई टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। हसीन द्वारा खरीदी गई महिला की तलाश में बरेली तक छापेमारी की गई, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है (Sex Racket in Railway Stations)।
सफेदपोशों से कनेक्शन की आशंका
पुलिस को पिंकी की डायरी से करीब 200 मोबाइल नंबर मिले हैं। इनमें कई सफेदपोशों के नाम सामने आने की आशंका जताई जा रही है।
हालांकि पुलिस जब नंबरों पर कॉल कर रही है तो ज्यादातर फोन स्विच्ड ऑफ मिल रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस पूरे गिरोह का बड़ा खुलासा हो सकता है और इसमें कई बड़े नाम बेनकाब होंगे (Sex Racket in Railway Stations)।