सीजी भास्कर, 29 अगस्त : उत्तर प्रदेश के सआदतगंज में एक युवती अपनी हिंदू सहेली को बहला-फुसलाकर अपने ब्वायफ्रेंड मेहरान के कमरे पर ले गई, जहां उसे बंधक बनाकर दुष्कर्म किया गया। यह मामला (Sexual Assault on Friend Case) गंभीर रूप से सामने आया। पीड़िता कहीं शिकायत न करे, इसके लिए आरोपिता ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। पीड़िता किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर घर पहुंची और भाई को घटना बताई। भाई की मदद से पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया। इंस्पेक्टर सआदतगंज संतोष कुमार आर्या ने बताया कि दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपितों में कैसरबाग के जंबूरखाना मछली मोहल्ला निवासी शाकिबा और सआदतगंज के जवाई टोला निवासी अली उर्फ मो. मेहरान शामिल हैं। दोनों लिव-इन में रहते हैं। पीड़िता को इसकी जानकारी नहीं थी। जांच में सामने आया कि पीड़िता की दोस्ती पढ़ाई के दौरान शाकिबा से हुई थी। साजिश के तहत शाकिबा ने 26 अगस्त को पीड़िता को फोन कर कैसरबाग बुलाया और स्कूटी से सआदतगंज में मेहरान के घर ले गई। यह मामला (Sexual Assault on Friend Case) पुलिस की जांच में सामने आया।
शाकिबा के पास घर की चाबी भी थी। उसने ताला खोला और वे लोग अंदर बैठ गए। थोड़ी देर बाद मेहरान भी पहुंचा। उसने शाकिबा से कहा कि वह पीड़िता के साथ संबंध बनाना चाहता है। पीड़िता ने विरोध किया, लेकिन मेहरान ने उसे बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। आरोप है कि इस दौरान शाकिबा वीडियो बनाती रही। पीड़िता किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर ऑटो से घर पहुंची और भाई की मदद से सआदतगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपितों को जेल भेजा जा रहा है। उनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शाकिबा ने इससे पहले भी कई युवतियों को फंसाया था, लेकिन बदनामी के डर से कोई शिकायत नहीं कर पाया। मेहरान शाकिबा की हर जरूरत पूरी करता था और उसे मोटी रकम भी देता था। फिलहाल पुलिस दोनों के मोबाइल जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेज चुकी है, ताकि सभी तथ्य सामने आ सकें। यह पूरी घटना मामला (Sexual Assault on Friend Case) समाज में युवतियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़ा करती है।