सीजी भास्कर 14 नवम्बर मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में दर्ज एक Sexual Exploitation Case ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है। आरोप एक ऐसे युवक पर लगा है, जो खुद को बागेश्वर धाम से जुड़ा हुआ और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बेहद नजदीक बताता है। पीड़िता कई दिनों से कार्रवाई की मांग कर रही थी, लेकिन आरोपी अब तक गिरफ्त में नहीं आया है।
Sexual Exploitation Case: यात्रा के दौरान हुई जान-पहचान, मुलाकातें बढ़ीं तो आरोप गहरा गया
सिविल लाइन थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने बताया कि एक धार्मिक यात्रा के दौरान उसकी मुलाकात महेंद्र दुबे से हुई थी। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और उसने युवती को भरोसा दिलाया कि वह उसे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से व्यक्तिगत रूप से मिलवा सकता है।
युवती के अनुसार, नजदीकियां बढ़ीं, बातचीत भावनात्मक रिश्ते में बदली और फिर आरोपी ने उससे शादी का वादा किया। पीड़िता का कहना है कि इसी भरोसे में उसने शारीरिक संबंध बना लिए। बाद में पता चला कि महेंद्र दुबे पहले से शादीशुदा है, लेकिन उसने शुरुआत से यह बात छुपाई थी।
Sexual Exploitation Case: FIR दर्ज होते ही सोशल मीडिया पर बढ़ा दबाव
मामला सामने आने के बाद यह Sexual Exploitation Case सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में रहा। पीड़िता कई दिनों से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करती दिखी।
इसी बीच युवती ने कुछ अज्ञात लोगों पर भी हमला करने और उसका मोबाइल छीनने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कहा है कि अगर पीड़िता इस संबंध में औपचारिक शिकायत दर्ज कराती है, तो अलग से मामला कायम किया जाएगा।
Sexual Exploitation Case: पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपी की तलाश जारी
ASP आदित्य पटले ने पुष्टि की कि शिकायत मिलते ही आरोपी के खिलाफ बलात्कार की गंभीर धारा—BNS Section 69—में केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है, हालांकि अब तक आरोपी पकड़ा नहीं जा सका है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी बीते कुछ दिनों से सक्रिय रूप से मोबाइल बदल रहा है और अपने ठिकाने भी बदलता रहा है, जिसकी वजह से गिरफ्तारी में देरी हो रही है।
