सीजी भास्कर 6 नवम्बर दिल्ली के शाहदरा के फर्श बाजार इलाके में Firing Incident (Shahdara Firing Incident) ने शनिवार रात सनसनी फैला दी। महिला क्रिकेट टीम की जीत का जश्न कुछ ही पलों में हादसे में बदल गया, जब जश्न मनाते एक युवक की लापरवाही ने 28 वर्षीय युवक हिमांशु यादव को गंभीर रूप से घायल कर दिया। चैंबर में फंसी गोली उसके माथे में जा लगी, जिससे पूरा मोहल्ला दहशत में आ गया।
जश्न की फायरिंग से मचा हड़कंप, युवक की हालत नाजुक
जानकारी के अनुसार, घटना 2 नवंबर की देर रात की है। महिला वर्ल्ड कप जीतने की खुशी में अनिकेत चौधरी नाम का युवक हर्ष फायरिंग कर रहा था। उसी दौरान पास बैठे हिमांशु यादव ने उसे रोकने की कोशिश की। गुस्से में आकर अनिकेत ने Pistol की मैग्जीन निकालकर भाई को थमा दी और पिस्तौल हिमांशु की ओर तान दी। तभी Gun Chamber (Firearm Chamber) में फंसी गोली चल गई, जो सीधे हिमांशु के माथे में जा लगी।
मौके पर फैली अफरा-तफरी, पुलिस ने शुरू की जांच
गोली चलने की आवाज के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घायल हिमांशु को तुरंत पास के हेडगेवार अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे गंभीर स्थिति में मैक्स अस्पताल, पटपड़गंज रेफर किया गया। डॉक्टरों ने माथे से गोली तो निकाल दी है, लेकिन उसकी हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी Aniket Chaudhary के खिलाफ हत्या की कोशिश और Arms Act के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
शराब के नशे में झोंकी जिंदगी खतरे में
घायल के चाचा देवेश यादव ने बताया कि वे सभी महिला वर्ल्ड कप फाइनल देखने पांडव रोड स्थित एक मकान में जुटे थे। वहां शराब पीने के दौरान आरोपी अनिकेत ने कमर से Pistol निकालकर पहले घर के बाहर हर्ष फायरिंग की। जब हिमांशु ने उसे समझाने की कोशिश की, तो उसने गुस्से में पिस्तौल उस पर तान दी और यह कहते हुए ट्रिगर दबा दिया कि “अब इसमें कुछ नहीं है।” तभी गोली चल गई और हादसा हो गया।
सबूत जुटा रही पुलिस, आरोपी अब भी फरार
फर्श बाजार थाना पुलिस ने घटनास्थल से पिस्तौल, छह जिंदा कारतूस वाली मैग्जीन और दो खाली खोखे बरामद किए हैं। Delhi Police (Shahdara Firing Case) की टीमें फरार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही हैं। इस हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
