टेलीग्राम एप से जुड़ी महिला ने एनएसई की कर्मचारी बन किया संपर्क
पहले छोटे निवेश पर मुनाफा दिखाकर शिक्षिका का जीता भरोसा
तीन लाख रुपये भेजने के बाद खाते को किया फ्रीज
पुलिस ने मामला दर्ज किया, साइबर सेल ठगों की तलाश में जुटी
सीजी भास्कर, 16 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में शेयर बाजार में निवेश के नाम पर ठगी का एक बड़ा (Share Market Fraud) मामला सामने आया है। पुरानी बस्ती में रहने वाली एक शिक्षिका को जालसाजों ने अधिक मुनाफा दिलाने का झांसा देकर तीन लाख रुपये का चूना लगा दिया। घटना का खुलासा तब हुआ जब शिक्षिका ने रकम निकालने की कोशिश की और खाता फ्रीज पाया।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता का नाम शालिनी राठौर है, जो स्थानीय स्कूल में शिक्षिका हैं। उन्होंने बताया कि ठगी की यह घटना 13 सितंबर को हुई जब टेलीग्राम एप के माध्यम से उनसे सोनम शर्मा नाम की एक महिला ने संपर्क किया। महिला ने खुद को एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) की कर्मचारी बताते हुए शेयर बाजार से जुड़ी एक निवेश योजना की जानकारी दी और अधिक लाभ का वादा किया।
शालिनी ने ठग पर भरोसा कर भेजे गए लिंक से निवेश आईडी बनाई और शुरुआत में कुछ रुपये निवेश किए। पहले निवेश पर लाभ दिखाकर जालसाजों ने उनका विश्वास जीत लिया। इसके बाद उन्हें कहा गया कि यदि वे बड़ी राशि लगाएंगी तो मुनाफा कई गुना होगा। शिक्षिका ने भरोसे में आकर तीन लाख रुपये अलग-अलग खातों में जमा कर दिए। लेकिन जब उन्होंने पैसे निकालने की कोशिश की तो खाते को ब्लॉक कर दिया गया। यहीं से उन्हें समझ आया कि यह एक ठगी (Share Market Fraud) का मामला है।
घबराई शिक्षिका ने तुरंत पेंड्रा थाने में शिकायत दर्ज कराई और साइबर हेल्पलाइन से भी संपर्क किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ा जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी ऑनलाइन निवेश योजना पर भरोसा करने से पहले उसकी सच्चाई अवश्य जांचें।
पुलिस ने कहा कि ठगी के अधिकांश मामले लालच के कारण होते हैं। लोग ऑनलाइन लिंक या अज्ञात व्यक्तियों द्वारा भेजे गए निवेश प्रस्तावों पर भरोसा कर बड़ी रकम गंवा देते हैं। पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसी किसी भी योजना में व्यक्तिगत जानकारी, बैंक खाता या यूपीआई आईडी साझा न करें। यदि कोई संदिग्ध कॉल या मैसेज मिले तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन या नजदीकी थाने में शिकायत करें।