सीजी भास्कर, 18 नवंबर। ग्राम तरीघाट निवासी प्रार्थी खिलेश्वर सिन्हा 31 लाख 50 हजार रुपये की बड़ी धोखाधड़ी (Share Market Fraud) का शिकार हो गया। शिकायत पर पाटन पुलिस ने श्री बाहुबली ब्रोकरेज फर्म के संचालक अंकुश सुरेश जैन व अन्य आरोपित के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक प्रार्थी खेती और शेयर मार्केट में निवेश का काम करता है।
दुर्ग जिले के पाटन थाना क्षेत्र के निवासी प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि वह यूट्यूब के माध्यम से जानकारी एकत्र कर 18 अगस्त 2025 को 47 एसबीएसबीएल कम्युनिटी नामक वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ा, जिसमें स्टॉक खरीदने के सुझाव दिए जाते थे। इस वाट्सऐप ग्रुप के एडमिन अंकुश सुरेश जैन ने प्रार्थी को श्री बाहुबली ब्रोकरेज फर्म नामक एप से ट्रेडिंग (Trading Scam India) करने का सुझाव दिया।
तब प्रार्थी उक्त एप के माध्यम से ट्रेडिंग (Share Market Fraud) करने लगा और लगभग 31,50,000 रुपये शेयर मार्केट में लगा दिए। जब पैसे निकालने की कोशिश की तो अमाउंट नहीं निकल रहा था। प्रार्थी ने जब अंकुश सुरेश जैन से संपर्क किया तो उन्होंने “प्रॉफिट कंपटीशन” का बहाना बनाकर और निवेश करने के लिए कहा। कई प्रयास असफल होने के बाद प्रार्थी को ठगी का अहसास हुआ।
प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि वाट्सऐप ग्रुप के एडमिन अंकुश सुरेश जैन ने उसके मोबाइल में श्री बाहुबली ब्रोकरेज फर्म नामक फर्जी एप (WhatsApp Trading App Fraud) इंस्टाल कराकर 31,50,000 रुपये की ठगी की है। शिकायत पर पुलिस ने अंकुश सुरेश जैन और उसके अन्य साथी के खिलाफ धारा 3(5) और 318(4) के तहत अपराध दर्ज किया है।
ग्राम तरीघाट निवासी प्रार्थी खिलेश्वर सिन्हा 31 लाख 50 हजार रुपये की बड़ी धोखाधड़ी (Share Market Fraud) का शिकार हो गया। शिकायत पर पाटन पुलिस


