नई दिल्ली/मुंबई, 15 जुलाई 2025 – देश के शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद आज मंगलवार को निवेशकों ने राहत की सांस ली। कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बीएसई सेंसेक्स में 164 अंकों की बढ़त देखी गई, जबकि एनएसई निफ्टी ने 57 अंक की छलांग लगाकर हरे निशान में शुरुआत की।
खुदरा महंगाई में गिरावट बनी बाज़ार की ताकत
भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए सोमवार को एक सकारात्मक संकेत सामने आया, जब जून महीने की खुदरा महंगाई दर (CPI) गिरकर 2.1% पर आ गई। यह आंकड़ा पिछले साढ़े छह वर्षों में सबसे कम रहा है। इसी आर्थिक सुधार का असर आज शेयर बाजार पर भी साफ़ तौर पर दिखा।
बैंकिंग और आईटी सेक्टर में मिली-जुली चाल
- बैंक निफ्टी हल्की गिरावट के साथ 56,709 पर खुला, लेकिन दिन चढ़ने के साथ इसमें रिकवरी की संभावना बनी रही।
- शुरुआती कारोबार में आईटी सेक्टर में कुछ बिकवाली देखी गई, लेकिन जल्दी ही ये सेक्टर भी हरे निशान में लौट आया।
- टाटा ग्रुप के शेयरों में आज विशेष गतिविधि दिखी – TCS, Tata Motors और Trent में मजबूती, जबकि Tata Steel में गिरावट दर्ज की गई।
सेक्टोरल इंडेक्स का प्रदर्शन
- ऑटो सेक्टर में जबरदस्त उछाल,
- रियल्टी और मीडिया इंडेक्स में सकारात्मक ट्रेडिंग,
- फार्मा और FMCG सेक्टर में स्थिरता बनी रही।
रुपया और डॉलर का समीकरण
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 85.97 पर खुला, जो बीते दिन के 85.99 स्तर से मामूली मज़बूती को दर्शाता है। यह विदेशी निवेशकों के लिए अनुकूल संकेत माना जा रहा है।