मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश)। यूपी की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को सोमवार सुबह एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब मुख्तार अंसारी के कुख्यात शार्प शूटर शाहरुख पठान को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया। यह एनकाउंटर छपार थाना क्षेत्र के रोहान मार्ग पर तड़के हुआ।
जीवा गैंग से भी जुड़ा था शार्प शूटर शाहरुख
पुलिस के मुताबिक, शाहरुख पठान सिर्फ मुख्तार अंसारी गैंग का ही नहीं, बल्कि जीवा गैंग के लिए भी काम करता था। उस पर हत्या, लूट, रंगदारी जैसी 12 से ज्यादा संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज थे। STF को लंबे समय से उसकी तलाश थी।
एनकाउंटर के दौरान बरामद हुए हथियार और कारतूस
मेरठ STF की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि शाहरुख मुजफ्फरनगर में मौजूद है। जब टीम ने छपार इलाके में उसे घेरने की कोशिश की, तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में STF की गोली लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उसकी कार से एक पिस्टल और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
बिजनौर का रहने वाला था शाहरुख पठान
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शाहरुख मूल रूप से बिजनौर जिले का निवासी था। वह लंबे समय से अंडरग्राउंड था और फर्जी पहचान के साथ अलग-अलग जिलों में घूम रहा था। STF द्वारा किए गए इस ऑपरेशन को यूपी में गैंगस्टर नेटवर्क के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है।