बिहार।
बिहार के बांका जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसने रिश्तों की मर्यादा को हिला कर रख दिया है। अमरपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव की एक महिला पूनम कुमारी, जो दो बच्चों की मां है, अपने ही भांजे से मंदिर में शादी करके फरार हो गई।
पति शिवम कुमार का कहना है कि उनकी पत्नी अपने भांजे अंकित कुमार के साथ बच्चों को लेकर अचानक घर से गायब हो गई थी। इसके कुछ ही दिन बाद उन्होंने मंदिर में शादी की तस्वीरें खुद शिवम को व्हाट्सएप पर भेज दीं।
11 साल पुराना रिश्ता टूटा
शिवम कुमार ने बताया कि वर्ष 2014 में उनकी शादी पूनम से हुई थी। दोनों के दो बेटे हैं – आकाश (10 वर्ष) और ऋषि (8 वर्ष)। शुरुआत में सब कुछ सामान्य था, लेकिन बीते कुछ महीनों से पत्नी का व्यवहार बदल गया था।
भांजे से नजदीकियां, फिर भागकर शादी
शिवम के अनुसार, पूनम का रिश्तेदार अंकित कुमार, जो गोगरी जमालपुर थाना क्षेत्र के भूरिया दियारा गांव का निवासी है, अक्सर उनके घर आता-जाता था। धीरे-धीरे दोनों के बीच संबंध गहरे हो गए। और फिर अचानक पूनम दोनों बच्चों को लेकर घर से चली गई।
मोबाइल पर भेजी शादी की फोटो
शिवम का कहना है कि वह पत्नी और बच्चों की तलाश कर ही रहे थे कि सोमवार देर रात उनके मोबाइल पर एक फोटो आया। यह फोटो मंदिर में शादी का था, जिसमें पूनम अंकित के साथ फेरे लेती नजर आ रही थी। इसके साथ एक मैसेज भी था – “मैंने अंकित से शादी कर ली है।”
रिश्तों को शर्मसार करने वाला विवाह
सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि अंकित रिश्ते में पूनम का भांजा लगता है। यानी यह शादी न केवल पारिवारिक बल्कि सामाजिक मान्यताओं के भी पूरी तरह खिलाफ है। शिवम का कहना है कि उनकी पत्नी ने विश्वासघात किया और बच्चों को भी संकट में डाल दिया।
पुलिस से लगाई मदद की गुहार
शिवम कुमार ने अमरपुर थाना में पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई है कि उनके दोनों बच्चों को सकुशल वापस लाया जाए। उन्हें शक है कि बच्चों की ठीक से देखभाल नहीं हो रही होगी।
वायरल हो रही तस्वीरें, लोग हैरान
यह पूरा मामला अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है। शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
पुलिस जांच में जुटी है
थाना प्रभारी ने कहा कि मामला बेहद संवेदनशील है। सभी पहलुओं से जांच की जा रही है और कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।