सीजी भास्कर, 23 अगस्त : झारखंड विधानसभा के पूरक मानसून सत्र के पहले दिन राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरू शिबू सोरेन को ‘भारत रत्न’ देने की मांग एक स्वर में उठी। दिशोम गुरू शिबू सोरेन और शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर शोक प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान इसकी मांग सत्ता पक्ष के विधायकों ने उठाई तो विपक्ष के विधायकों ने भी अपने वक्तव्य में इसका समर्थन किया।
चर्चा के दौरान विधानसभा परिसर और पारसनाथ चोटी पर दिशोम गुरु की आदमकद प्रतिमा लगाने तथा स्कूली पाठ्यक्रमों में उनकी जीवनी शामिल करने की भी वकालत की गई। चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की आंखें कई बार छलकीं। वे रूमाल से आंखें पोंछते भी दिखे।
इससे पहले सदन के नेता के रूप में शोक प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि दिशोम गुरु ने कभी भी राजनीति को सत्ता का साधन बनने नहीं दिया। जल, जंगल और जमीन के लिए उनकी लड़ाई को हमेशा याद किया जाएगा।