सीजी भास्कर, 4 जनवरी। दुर्ग जिले में शिवनाथ नदी में महिला को बचाने से जुड़ा मामला (Shivnath River Woman Rescue) सामने आया है, जहां आत्महत्या की नीयत से नदी में कूदने वाली महिला को डायल 112 की तत्परता से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। समय रहते पहुंची पुलिस टीम की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया और महिला की जान बच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 जनवरी को डीपीसीआर को सूचना मिली कि एक महिला आत्मघाती कदम उठाने की नीयत से शिवनाथ नदी में कूद गई है। सूचना मिलते ही पुलिस कंट्रोल रूम सक्रिय हुआ और दुर्ग थाना क्षेत्र की डायल 112 चिता-2 स्क्वाड को तत्काल मौके के लिए रवाना किया गया। कुछ ही समय में टीम घटनास्थल पर पहुंची और शिवनाथ नदी में महिला रेस्क्यू की कार्रवाई (Shivnath River Woman Rescue) के तहत शुरू की गई।
डायल 112 टीम ने साहस और सतर्कता का परिचय देते हुए नदी में उतरी महिला को सुरक्षित बाहर निकाला। महिला की पहचान पूनम श्रीवास्तव (40 वर्ष), निवासी मोहन नगर के रूप में हुई। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि वह मानसिक और पारिवारिक तनाव के चलते यह कदम उठाने पर मजबूर हुई थी। समय पर हुई कार्रवाई से (Shivnath River Woman Rescue) सफल रहा और महिला की जान बच सकी।
रेस्क्यू के बाद महिला की स्थिति सामान्य पाई गई। पुलिस स्टाफ ने पूरी संवेदनशीलता के साथ महिला को उसकी मां और भाई के सुपुर्द किया। इस दौरान परिजनों को आवश्यक समझाइश भी दी गई। पूरे घटनाक्रम में शिवनाथ नदी में महिला को बचाने का अभियान मानवीय पुलिसिंग का उदाहरण बनकर सामने आया। इस घटना ने एक बार फिर साबित किया कि डायल 112 आपात स्थितियों में आम नागरिकों के लिए जीवन रक्षक सेवा है। पुलिस अधिकारियों ने अपील की है कि किसी भी संकट की स्थिति में तुरंत 112 पर सूचना दें, ताकि जैसे मामलों में समय रहते सहायता पहुंचाई जा सके।


