सीजी भास्कर, 30 अगस्त। भिलाई के कथाकार एवं पत्रकार शिवनाथ शुक्ल की नवीनतम कहानी ‘निर्गुण की सगुन’ का प्रसारण आकाशवाणी रायपुर से सोमवार 1 सितम्बर 2025 को प्रातः 8:30 बजे साहित्यिक कार्यक्रम कथायन के अंतर्गत किया जाएगा।
आपको बता दें कि इस कहानी में लेखक ने आज के समय के डगमगाते और असंतुलित होते दाम्पत्य जीवन का गहन चित्र खींचा है। विभिन्न संस्कारों और परिवेश में पले-बढ़े पति-पत्नी के बीच जीवन दृष्टिकोण का टकराव कैसे धीरे-धीरे रिश्ते को टूटन की ओर ले जाता है, यह कहानी उसी की मार्मिक अभिव्यक्ति है।
इस कहानी में पति, पत्नी को केवल घरेलू कार्यों तक सीमित रखना चाहता है, वहीं पत्नी चाहती है कि उसका पति आगे बढ़े, उच्च शिक्षा प्राप्त करे और अफसर बने।
विचारों की यही भिन्नता तकरार में बदल जाती है और उनका दांपत्य जीवन टूटन के कगार पर पहुँच जाता है।
परंतु प्रश्न यह है कि क्या सचमुच उनका वैवाहिक बंधन टूट जाता है?
क्या दोनों की आत्माएँ एक-दूसरे से विलग हो पाती हैं?
इन प्रश्नों का उत्तर श्रोता तभी जान पाएंगे जब वे सुनेंगे यह मार्मिक और जीवन के यथार्थ से जुड़ी कहानी—'निर्गुण की सगुन।'