सीजी भास्कर, 31 जनवरी | Shivraj Singh Chauhan Statement : एक दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीबी-जी राम जी योजना को लेकर हो रहे विरोध पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। रायपुर में उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राजनीति अब सिर्फ विरोध तक सिमट कर रह गई है, जबकि ज़मीनी स्तर पर गरीब, मजदूर और किसान इन योजनाओं से सीधे लाभ उठा रहे हैं।
‘विरोध करना कांग्रेस की आदत बन गई’
केंद्रीय मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि पहले कांग्रेस में काका और बाबा के बीच खींचतान थी, अब पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री आमने-सामने हैं। इस आपसी संघर्ष में कार्यकर्ता पिस रहा है और जनता के मुद्दे पीछे छूट रहे हैं। उन्होंने कहा कि (VB-G Ram Ji Scheme) का मकसद गांव को आत्मनिर्भर बनाना है, न कि राजनीति करना।
रोजगार और गांव के विकास पर जोर
शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि ग्रामीण रोजगार के तहत 100 दिन की जगह अब 125 दिन का काम सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने साफ कहा कि हर एक पैसा गांव के विकास में लगाया जाएगा। विकसित भारत ग्राम योजना (जी राम जी) के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर योजनाएं तैयार होंगी, जिससे गांव खुद अपने विकास की दिशा तय कर सकेंगे।
किसानों और युवाओं से सीधा संवाद
रायपुर एयरपोर्ट से दुर्ग रवाना होते समय केंद्रीय मंत्री ने बताया कि वे किसान मेले में शामिल होंगे और गांव गिरहोला व खपरी में कृषि फार्म का भ्रमण करेंगे। खेतों में जाकर किसानों से सीधा संवाद, प्रगतिशील खेती के प्रयोगों का अवलोकन और पौधरोपण कार्यक्रम भी उनके दौरे का हिस्सा है।
मंत्रालय में हाई लेवल बैठक
31 जनवरी को रायपुर मंत्रालय में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और कृषि मंत्री राम विचार नेताम के साथ उच्चस्तरीय बैठक होगी। बैठक में कृषि और ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा के साथ यह चर्चा होगी कि केंद्र की योजनाओं को छत्तीसगढ़ में और प्रभावी तरीके से कैसे लागू किया जाए।
18 लाख आवास, निर्माण जारी
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ग्रामीण विकास के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ ने उल्लेखनीय काम किया है। प्रदेश में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हो चुके हैं और निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। केंद्र और राज्य मिलकर नई कृषि कार्ययोजना तैयार करेंगे, जिससे किसानों की आय बढ़ाने पर फोकस रहेगा।
बजट से आत्मनिर्भर भारत को मिलेगी रफ्तार
केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर और समृद्ध भारत के निर्माण की दिशा में यह बजट अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने भरोसा जताया कि यह बजट ग्रामीण अर्थव्यवस्था और किसानों को नई ताकत देगा।




