Shivrinagar Bombay Market Fire (शिवरीनारायण बॉम्बे मार्केट फायर) की इस घटना ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। बीती रात लगभग 1:30 से 2:00 बजे के बीच अचानक “बॉम्बे शू हाउस” में आग भड़क उठी। चंद मिनटों में लपटें इतनी फैल गईं कि आसपास की दुकानें भी इसकी चपेट में आ गईं।
तीन दुकानें और दो ठेले खाक
भयावह आगजनी में तीन बड़ी दुकानें और दो ठेले पूरी तरह जलकर राख हो गए। इसमें चित्रा इलेक्ट्रॉनिक्स, कलकत्ता होजरी एवं बॉम्बे साड़ी सेल, बॉम्बे शू हाउस के साथ-साथ लालू पान ठेला और साइकिल ठेला शामिल थे। स्थानीय व्यापारियों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटों की तीव्रता ने सब प्रयास बेकार कर दिए। (Shivrinagar Bombay Market Fire)
इलाके में फैला धुआं, लोग घरों से निकले बाहर
आग इतनी भीषण थी कि पूरे इलाके में धुआं छा गया। आसपास के लोग घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान की ओर भागने लगे। कई परिवार रातभर दहशत में रहे और बाजार में अफरा-तफरी मच गई।
सात संस्थानों की टीमों ने मिलकर पाया काबू
सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे। Shivrinagar Bombay Market Fire पर काबू पाने के लिए लगभग सात संस्थानों की अग्निशमन टीमों को लगाया गया। इनमें छत्तीसगढ़ अग्निशमन सेवा, होमगार्ड टीम, न्यूको सीमेंट पावर प्लांट, केएसके पावर प्लांट, प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड और मड़वा पावर प्लांट के वाहन शामिल थे। सभी ने घंटों की मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया।
करोड़ों का नुकसान, जांच जारी
कड़ी मेहनत के बावजूद तब तक करोड़ों रुपए का सामान खाक हो चुका था। फिलहाल पुलिस ने आगजनी के कारणों की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आग लगी कैसे। प्रशासन नुकसान का आकलन करने में जुटा है और प्रभावित दुकानदार मुआवजे की उम्मीद कर रहे हैं।
