सीजी भास्कर, 17 जुलाई। एक निजी स्कूल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक छठी क्लास के छात्र ने 8वीं क्लास के छात्र पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना स्कूल परिसर के अंदर लंच ब्रेक के दौरान हुई।
पीड़ित छात्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के धूमनगंज थाना क्षेत्र के एक नामी प्राइवेट स्कूल का है। घायल छात्र दक्ष भारतीय 8वीं कक्षा में पढ़ता है।
पीठ पर किए चाकू से कई वार, चीखते पहुंचा प्रिंसिपल के पास
जानकारी के मुताबिक, लंच टाइम में दक्ष अपने दोस्तों से बात कर रहा था, तभी छठी कक्षा का छात्र वहां आया और पहले गाली-गलौज करने लगा। जब दक्ष ने विरोध किया, तो आरोपी छात्र ने जेब से चाकू निकाला और उसकी पीठ पर एक के बाद एक कई वार कर दिए।
घायल अवस्था में दक्ष जैसे-तैसे खुद को प्रिंसिपल ऑफिस तक घसीट कर लाया, जहां उसकी जान बच पाई।
स्कूल स्टाफ ने तत्काल घायल छात्र को पास के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
माँ ने दी तहरीर, स्कूल पर भी उठे सवाल
घायल छात्र की माँ मनीषा देवी ने धूमनगंज थाने में लिखित शिकायत दी है। उन्होंने सवाल उठाया है कि आखिर कैसे एक नाबालिग छात्र चाकू लेकर स्कूल में दाखिल हो गया? साथ ही उन्होंने स्कूल प्रशासन पर सुरक्षा में लापरवाही का आरोप भी लगाया है।
पुलिस जांच में जुटी, आरोपी छात्र का हाल ही में हुआ था एडमिशन
पुलिस के अनुसार, आरोपी छात्र का स्कूल में हाल ही में दाखिला हुआ था। धूमनगंज थाने के इंस्पेक्टर अमरनाथ राय ने कहा-
हमें घटना की जानकारी मिली है। आरोपी छात्र की तलाश की जा रही है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच हो रही है। जरूरत पड़ने पर स्कूल प्रशासन की भी भूमिका की जांच की जाएगी।”