बांदा (उत्तर प्रदेश):
बांदा जिले के नरैनी कोतवाली क्षेत्र के रिसौरा गांव में बीती रात एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। एक महिला ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ नहर में छलांग लगाकर जान दे दी। यह हादसा पूरे इलाके को सदमे में डाल गया है।
घरेलू विवाद के बाद उठाया खौफनाक कदम
पुलिस के अनुसार, त्योहार की रात महिला का अपने पति से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। विवाद के बाद वह तीनों बच्चों को अपने साथ लेकर घर से निकल गई।
रास्ते में उसने बच्चों को कमर से साड़ी के सहारे बांधा और करीब 1 किलोमीटर दूर स्थित नहर में कूद गई। पानी की तेज धारा में चारों की मौके पर मौत हो गई।
सुबह नहर में मिले शव
सुबह जब पति नींद से जागा तो पत्नी और बच्चे घर पर नहीं थे। उसने गांव में खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
गांव के लोग जब नहर के किनारे पहुंचे, तो वहां महिला की चूड़ियां और बच्चों के चप्पल पड़े मिले। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। गोताखोरों की मदद से चारों शव नहर से बाहर निकाले गए।
गांव में मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
जब शव गांव पहुंचे, तो चारों ओर मातम छा गया। परिजन और ग्रामीण फूट-फूटकर रोने लगे। माहौल गमगीन हो गया।
पुलिस की जांच जारी
ASP शिव राज ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि घरेलू विवाद या मानसिक तनाव की स्थिति में लोग अपने परिवार, दोस्तों या काउंसलिंग की मदद लें, ताकि ऐसी त्रासदियों को टाला जा सके।
पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में मामला घरेलू कलह का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है।