सीजी भास्कर, 24 अक्टूबर। सोशल मीडिया पर रील बनाने के शौक ने एक किशोर (Short Video Death) की जान ले ली। ओडिशा के पुरी जिले के जनकदेई रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को 15 वर्षीय किशोर चलती ट्रेन के सामने शॉर्ट वीडियो शूट करते समय हादसे का शिकार हो गया। घटना चंदनपुर ओवरब्रिज के नीचे की बताई जा रही है, जहाँ ट्रेन के झोंके से असंतुलित होकर वह ट्रैक पर जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, मृत किशोर की पहचान बासेलीसाही थाना क्षेत्र निवासी विश्वजीत के रूप में हुई है, जो अपने दोस्त संतोष साहू के साथ रील वीडियो बनाने गया था। दोनों ने तय किया था कि जैसे ही ट्रेन पास आएगी, विश्वजीत ट्रैक किनारे खड़ा होकर पोज देगा और संतोष उसका वीडियो शूट करेगा। लेकिन जैसे ही पुरी की ओर जा रही अनुगुल मेमू ट्रेन पास पहुंची, तेज झोंके से विश्वजीत संतुलन खो बैठा और ट्रैक पर गिर गया। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के वक्त संतोष मोबाइल से शूटिंग कर रहा था, जिससे पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई। बाद में घबराए संतोष ने परिजनों को सूचना दी और घायल विश्वजीत को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया पूरी की।
प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि किशोर सोशल मीडिया (Short Video Death) पर एक्टिव था और इंस्टाग्राम व यूट्यूब पर लगातार रील्स पोस्ट करता था। उसके मोबाइल में कई वीडियो मिले हैं, जिनमें वह खतरनाक लोकेशनों पर वीडियो बनाते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस अब उस मोबाइल और वीडियो कंटेंट की तकनीकी जांच कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि क्या किसी ट्रेंड या चैलेंज के प्रभाव में उसने यह कदम उठाया था।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज़ की होड़ में अपनी जान जोखिम में न डालें। रेलवे पुलिस के मुताबिक, इस तरह की घटनाएं हाल के दिनों में बढ़ी हैं, जिन पर रोक लगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है।
