सीजी भास्कर, 30 नवंबर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है जहां एक युवक ने अपनी मां पर फावड़ा चला उसकी हत्या कर दी है। दिल दहला देने वाले इस वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। फावड़ा से मां को मौत के घाट उतारने वाली इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना बिहारपुर थाना क्षेत्र के मोहरशोप गांव की है, जहां एक कलयुगी युवक ने अपनी ही सौतेली मां की हत्या कर दी। युवक और उसकी सौतेली मां के बीच किसी बात को लेकर मामूली विवाद हुआ था। जिससे आक्रोश में बेटे ने फावड़ा से अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।