सीजी भास्कर, 20 दिसंबर। टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है और इस बार चयन को लेकर सबसे बड़ा सरप्राइज सामने आया है। (Shubman Gill Dropped) भारतीय टीम से ओपनर शुभमन गिल को बाहर कर दिया गया है।
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली 15 सदस्यीय टीम का ऐलान बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया। लंबे समय से टीम का अहम हिस्सा रहे गिल को जगह न मिलना क्रिकेट जगत में चर्चा का बड़ा मुद्दा बना हुआ है।
दरअसल शुभमन गिल पिछले दो वर्षों से टेस्ट और वनडे में भारतीय टीम के कप्तान की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। एशिया कप 2025 से पहले उन्हें टी20 फॉर्मेट का उपकप्तान भी बनाया गया था, जिससे उम्मीद बढ़ गई थी कि जल्दी ही वह इस फॉर्मेट में स्थायी कप्तान बन सकते हैं।
लेकिन (Shubman Gill Dropped) टी20 में उनका लगातार ख़राब प्रदर्शन उनकी राह में बड़ी बाधा बन गया। बीसीसीआई के मुताबिक विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में जोखिम उठाना सही नहीं माना गया और इसी वजह से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया। गिल की जगह अक्षर पटेल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।
शुभमन गिल टेस्ट और वनडे में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन टी20 में उनका ग्राफ लगातार गिरता गया। पिछले 15 टी20 पारियों में उनका औसत सिर्फ 24.25 रहा और इस दौरान एक भी अर्धशतक नहीं निकला। कुल मिलाकर उन्होंने मात्र 291 रन बनाए, जो विश्व कप स्तर के लिए बहुत कम माने जा रहे हैं। चयनकर्ताओं का मानना है कि (शुभमन गिल T20 विश्व कप 2026) जैसे अहम इवेंट में फॉर्म से बाहर बल्लेबाज पर दांव लगाना जोखिम भरा होता।
2023 में टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले गिल ने अब तक 36 पारियों में 869 रन बनाए हैं। स्ट्राइक रेट 138.60 जरूर प्रभावशाली है, लेकिन निरंतरता की कमी उनकी सबसे बड़ी चुनौती बन गई।
इसी बीच बतौर ओपनर संजू सैमसन ने दमदार प्रदर्शन किया है। 52 मैचों की 44 पारियों में उन्होंने 3 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 1,032 रन बनाए हैं। अभिषेक शर्मा के साथ उनकी ओपनिंग जोड़ी भी बेहद सफल रही है, इसलिए सैमसन को गिल पर प्राथमिकता दी गई है।
टीम इंडिया स्क्वाड — टी20 विश्व कप 2026
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह। भारतीय फैंस को अब यह देखने की उम्मीद रहेगी कि शुभमन गिल घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सीरीज में दोबारा शानदार प्रदर्शन कर टीम में वापसी का मौका हासिल करें।


