सीजी भास्कर, 7 जनवरी। सोना-चांदी की कीमतों (Silver Price Crash) में बीते कुछ कारोबारी दिनों से जोरदार तेजी देखने को मिल रही थी, लेकिन बुधवार को अचानक बाजार का रुख बदल गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर Gold-Silver Rates में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। खासतौर पर चांदी की कीमतों में तेज टूट देखने को मिली, जहां एक ही झटके में 1 किलोग्राम चांदी 5000 रुपये से ज्यादा सस्ती हो गई। वहीं सोने के भाव में भी कमजोरी आई और यह 1100 रुपये प्रति 10 ग्राम से अधिक फिसल गया।
नया हाई बनाकर फिसली चांदी
बुधवार को MCX पर 5 मार्च एक्सपायरी वाली चांदी (Silver Price Crash) का वायदा भाव अपने पिछले बंद भाव 2,58,811 रुपये प्रति किलोग्राम की तुलना में तेजी के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में यह 2,59,692 रुपये प्रति किलो के नए हाई स्तर तक पहुंच गई। हालांकि, इस स्तर पर टिक नहीं सकी और अचानक तेज बिकवाली के दबाव में आ गई। कुछ ही पलों में चांदी का भाव 5,622 रुपये प्रति किलो तक टूट गया, जिससे निवेशकों को बड़ा झटका लगा।
दो दिन में रिकॉर्ड तेजी, फिर अचानक गिरावट
गौरतलब है कि साल 2025 में चांदी ने जबरदस्त तेजी दिखाकर निवेशकों को चौंकाया था। नए साल 2026 के पहले हफ्ते में भी यही रुझान देखने को मिला। इस सप्ताह के शुरुआती महज दो कारोबारी दिनों में ही चांदी की वायदा कीमत में करीब 20,000 रुपये प्रति किलो तक की तेजी दर्ज की गई थी। लेकिन बुधवार को इस रफ्तार पर अचानक ब्रेक लग गया और कीमतें भरभराकर नीचे आ गईं।
सोना भी नहीं बचा, 1100 रुपये से ज्यादा टूटा
चांदी के साथ-साथ सोने की कीमतों में भी गिरावट (Gold Rate Fall) देखने को मिली। MCX पर 5 फरवरी एक्सपायरी वाले 24 कैरेट सोने का वायदा भाव मंगलवार को बढ़कर 1,39,083 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था। बुधवार को शुरुआती कारोबार में यह 1,39,140 रुपये के स्तर तक गया, लेकिन इसके बाद अचानक कमजोरी आई और सोना फिसलकर 1,38,027 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इस तरह एक ही झटके में सोने की कीमत 1,113 रुपये प्रति 10 ग्राम घट गई।
लाइफ टाइम हाई से अब भी सस्ता
ताजा गिरावट के बाद यदि सोने और चांदी की कीमतों (Silver Price Crash) की तुलना इनके लाइफ टाइम हाई से की जाए, तो दोनों धातुएं अभी भी नीचे कारोबार कर रही हैं। सोने का लाइफ टाइम हाई 1,40,140 रुपये प्रति 10 ग्राम है। मौजूदा स्तर के मुकाबले सोना अभी भी करीब 2,438 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बना हुआ है। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले दिनों में वैश्विक संकेतों और डॉलर की चाल के आधार पर सोना-चांदी में और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।


