सीजी भास्कर, 27 नवंबर। देश के 12 राज्यों में चल रही विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR Working Report) प्रक्रिया की दैनिक मॉनिटरिंग भारत निर्वाचन आयोग द्वारा की जा रही है। आयोग ने 25 नवंबर को जारी की गई नवीनतम SIR Working Report में राज्यों की परफॉर्मेंस रैंकिंग भी जारी की है। इस सूची में छत्तीसगढ़ 10वें स्थान पर है, जबकि लक्षद्वीप पहले नंबर पर बना हुआ है।
आयोग के डेटा के अनुसार छत्तीसगढ़ में SIR प्रक्रिया के तहत प्रिंटेड गणना फॉर्मों का 99.23 प्रतिशत वितरण पूरा हो चुका है। राज्य को कुल 2 करोड़ 10 लाख 68 हजार 201 गणना फॉर्म मिले थे, जिनमें से 1 करोड़ 22 लाख 88 हजार 158 फॉर्म का डिजिटाइजेशन पूरा हो चुका है, जो 57.88 प्रतिशत है।
50 करोड़ 97 लाख मतदाताओं की SIR प्रक्रिया जारी
चुनाव आयोग की रिपोर्ट के अनुसार 12 राज्यों में कुल 50 करोड़ 97 लाख 84 हजार 423 मतदाता SIR की प्रक्रिया में शामिल हैं। इनमें से 50 करोड़ 54 लाख 82 हजार 771 मतदाताओं को गणना पत्रक वितरित किए जा चुके हैं, जो कुल का 99.16 प्रतिशत है। अब तक 28 करोड़ 71 लाख 68 हजार 921 गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन हो चुका है, जो कुल मतदाता संख्या का 56.34 प्रतिशत है।
SIR प्रक्रिया SIR Working Report के दौरान राज्यों को फील्ड वर्क से लेकर डिजिटाइजेशन तक, प्रत्येक चरण की रियलटाइम रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को भेजनी होती है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह प्रक्रिया 2026 के बड़े चुनावी कैलेंडर से पहले मतदाता सूची को और अधिक विश्वसनीय एवं त्रुटिरहित बनाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
