सीजी भास्कर, 24 नवंबर। बंटवारे को लेकर बापूनगर उड़िया बस्ती में देवर और ननद ने मिलकर अपनी भाभी से जमकर मारपीट की है। इस दौरान ननद पर धारदार हथियार से हमला करने और बाल खिंच कर नीचे पटकने का तथा देवर पर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देने का आरोप पीड़ित महिला ने लगाए हैं। खुर्सीपार पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 296, 3(5) तथा 351(2) के तहत कार्रवाई की है।
खुर्सीपार पुलिस ने बापू नगर में 43 वर्षीय सोहिला शुक्रवार की दोपहर घर मे अकेली थी, उसके पति लालमोहर काम पर गये थे तभी विभाग 2 बजे उसकी ननद कमीता, राधिका और देवर नंदलाल हिस्सा बंटवारे की बात को लेकर गाली गलौज करते घर में घुसे और खाली पड़ी जमीन को अपना बताते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किया। कमीता ने अपने हाथ मे रखे किसी धारदार वस्तु से सोहिला के दाहिने हाथ पर मार दिया जबकि राधिका उसका बाल पकड़ कर नीचे गिराते हुए बोली कि ये जमीन हमारी है। तीनों एकराय होकर सोहिला से मारपीट किये हैं। पड़ोसी प्रभावती और रमा के बीच-बचाव बाद सभी सोहिला के घर से निकल गए। पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना कर रही है।
