सीजी भास्कर, 08 दिसंबर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा इलाके में दिवाली के दिन बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर दी थी। सभी आरोपी जेल चले गए हैं लेकिन आरोपियों के परिजन पीड़ितों पर बयान नहीं देने के लिए दबाव बना रहे हैं। उन्हें डराया-धमकाया जा रहा है। सोशल मीडिया में उसको बदनाम करने की धमकी दी जा रही है।
आपको बता दें कि 31 अक्टूबर की शाम 7:30 बजे कृष वर्मा की चाकू मारकर अनिश ठाकुर, बजाज साहू, रनबीर ने हत्या कर दी थी, मामले के आरोपी जेल में है लेकिन उनके परिजन कृष के परिजनों को धमका रहे हैं। घटना की चश्मदीद रही युवती को सोशल मीडिया में बदनाम करने की धमकी दे बयान नहीं देने के लिए दबाव बनाये जाने की शिकायत मिली है। यह शिकायत मृतक कृष की बहन संजना ने पुलिस से भी की है। उसने कहा कि उसकी जान का खतरा है। आरोप यह भी है कि कुछ दिन पहले ही आरोपियों के रिश्तेदारों ने संजना और उनके परिवार पर हमला भी किया है जिसकी शिकायत की गई थी। हमला करने वाले सभी आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। सीएसपी सिविल लाइन अजय कुमार ने कहा दोनों पक्षों में विवाद है। सोशल मीडिया वाला मामला मुझ तक नहीं आया है, जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी।