सीजी भास्कर, 12 अक्टूबर। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के अपने चौथे मुकाबले में रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापत्तनम (Smriti Mandhana Record) के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में शानदार प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन भारत की सलामी जोड़ी स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल (Indian Women Cricket Team) ने जबरदस्त शुरुआत दी।
दोनों खिलाड़ियों ने पावरप्ले में दमदार बल्लेबाजी की और बिना विकेट खोए 58 रन जोड़ दिए। इसी दौरान स्मृति मंधाना ने इतिहास रच दिया। उन्होंने इस कैलेंडर ईयर में वूमेन्स वनडे इंटरनेशनल (WODI) में 1000 रन पूरे किए ऐसा करने वाली वह दुनिया की पहली महिला बल्लेबाज (Women ODI World Record) बन गईं। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान बेलिंडा क्लार्क के नाम था, जिन्होंने 1997 में 970 रन बनाए थे।
स्मृति और प्रतीका की जोड़ी ने रचा नया रिकॉर्ड
स्मृति और प्रतीका ने अपनी साझेदारी से एक और उपलब्धि हासिल की। दोनों ने मिलकर वूमेन्स ओडीआई में 14वीं बार 50 या उससे ज्यादा की साझेदारी की जो भारत की ओर से किसी भी जोड़ी के लिए दूसरा सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है। उन्होंने अंजुम चोपड़ा और मिताली राज की 13 बार की फिफ्टी-प्लस पार्टनरशिप का रिकॉर्ड तोड़ दिया। भारत की सबसे ज्यादा 50+ साझेदारियों वाली जोड़ी हरमनप्रीत कौर और मिताली राज (18 बार) की है।
पांच हजार रन पूरे करने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी
इतना ही नहीं, स्मृति मंधाना ने वूमेन्स ओडीआई में अपने 5000 रन पूरे कर (Smriti Mandhana Milestone) एक और उपलब्धि हासिल की। वह ऐसा करने वाली भारत की दूसरी और दुनिया की पांचवीं खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने यह मुकाम सिर्फ 112 पारियों में हासिल किया, जो अब तक का सबसे तेज़ रिकॉर्ड है। उन्होंने वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर (129 पारियां) और न्यूज़ीलैंड की सूजी बेट्स (6182 गेंदें) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।