सीजी भास्कर, 03 जनवरी। बेटे द्वारा पत्नी की हत्या के बाद ससुर मौके पर एंबुलेंस लेकर आया और लाश को अपने कंधे पर लाद कर एंबुलेंस में लेकर गांव पहुंचा और अंतिम संस्कार कर अस्थियां विसर्जित कर दी। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने पति दीनू, पिता जरदान सिंह और एंबुलेंस चालक विशंभर को पकड़ लिया है। यह मामला मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले का है जिसका खुलासा सीसीटीवी फुटेज ने किया।
पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने मददगार ससुर और एंबुलेंस चालक भी गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। यह घटना थाटीपुर थाना क्षेत्र के सुरेश नगर स्थित सरकारी मल्टी में बीती रात की है। पुलिस से बचने के लिए मृतका के पति ने पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी, जिससे पुलिस उस पर शक न करे। घटना बाद मृतका के मायके पक्ष को शंका हुई और उन्होंने पुलिस से शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने पड़ताल की तो मामले का खुलासा हो गया और पति को पकड़ने के बाद मददगार पिता और एंबुलेंस चालक को भी पुलिस ने धरदबोचा है।
थाटीपुर थाना प्रभारी केके पाराशर ने बताया कि थाना क्षेत्र के सुरेश नगर सरकारी मल्टी निवासी चंचल राजे (26 वर्ष) पत्नी दीनू टैगोर मूलत: मुरैना के कैमरा गांव की रहने वाली है। उसकी शादी एक साल पहले हुई है और पति यहां पर काम की तलाश में रह रहा था। विगत रात दीनू थाने पहुंचा और पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस अभी उसकी तलाश कर रही थी कि तभी चंचल राजे के मायके वाले थाने पहुंचे और दीनू पर शंका व्यक्त की। पुलिस ने जांच करना शुरू किया तो पता चला कि दीनू और चंचल के बीच विवाद हुआ था और जब चंचल घर से निकल गई तो दीनू उसका पीछा करते हुए पीताम्बरा नाले के पास पहुंचा और वहां पर उसने चंचल को रोक लिया। उनके बीच विवाद हुआ और दीनू ने उसके सिर में पत्थर मार कर उसका गला घोंट कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद दीनू ने पिता को कॉल कर हत्या करने की बात बताई तो पिता ने लाश को छिपाने और पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज कराने को कहा। जिसके बाद दीनू ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके बाद दीनू का पिता जरदान सिंह मौके पर एक एंबुलेंस लेकर आया और झाड़ियों से लाश को निकाला और अपने कंधे पर डालकर एंबुलेंस में लेकर मुरैना पहुंचा और अपने गांव में अंतिम संस्कार कर अस्थियां चंबल में विसर्जित कर दी। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने पति दीनू, पिता जरदान सिंह और एंबुलेंस चालक विशंभर को पकड़ लिया है।
एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को पकड़ कर वारदात में मददगार पिता व लाश को मुरैना ले जाने वाले एंबुलेंस चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।