सीजी भास्कर, 29 अप्रैल : भारतीय सर्राफा बाजार में सोना- चांदी (Sona- Chandi Ka Bhav) की कीमतों में बीते दिनों लगातार गिरावट देखने को मिली, लेकिन अक्षय तृतीया से ठीक एक दिन पहले सोने की चमक बढ़ गई है। आज (29 अप्रैल 2025, मंगलवार) यलो मेटल कहे जाने वाले सोने की कीमत में करीब 400 रुपए प्रति 10 ग्राम तक की तेजी आई है। हालांकि, सिल्वर (Silver) के कीमत में इसके उलट 400 रुपए प्रति किलोग्राम तक की गिरावट आई है।
लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, और जयपुर जैसे शहरों में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 89,800 रुपए प्रति 10 ग्राम तक हो गई है। जबकि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 90,150 रुपये है। वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत 97,900 रुपए प्रति 10 ग्राम तक हो गई है। रायपुर में 94,660 रुपये है।
चांदी की कीमत (Sona- Chandi Ka Bhav)
यदि चांदी की कीमत देखी जाए तो इसमें बीते दिन के मुकाबले 400 रुपए प्रति किलोग्राम तक की गिरावट देखने को मिली है। इसी के साथ अधिकांश शहरों में आज सिल्वर का रेट 1,00,500 रुपए प्रति किलोग्राम है।