सीजी भास्कर, 14 नवंबर। छत्तीसगढ़ के सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के जोबेदह गांव में बुधवार देर रात एक हृदयविदारक घटना सामने आई। मोबाइल फोन पर पति से हुए झगड़े के बाद क्षुब्ध एक महिला ने अपने सात माह के बेटे को चूल्हे में जिंदा जला दिया (Sonbhadra Tragedy) और इसके बाद खुद साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
28 वर्षीय राजपति बैगा, शादी के बाद पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में रहती थी। घटना वाले दिन वह 15 नवंबर को होने वाली छोटी बहन की सगाई में शामिल होने के लिए अपने पिता के साथ दोनों बच्चों को लेकर मायके आई थी। सुबह जब उसकी मां कमरे में पहुंची, तो बेटी फंदे से लटकी हुई थी और नाती का शव चूल्हे में पड़ा देखकर बेहोश हो गई।
पिता ने बताया कि राजपति का पति मुंबई में मजदूरी करता है और अक्सर फोन पर दोनों के बीच विवाद होता था (Sonbhadra Tragedy)। कुछ दिनों पहले भी उनका झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वह तनाव में थी।
अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि घटना के वक्त महिला छोटे बेटे के साथ चूल्हे के पास सो रही थी, जबकि छह वर्षीय बड़ा बेटा अपने मामा के साथ दूसरे कमरे में था। एएसपी ने महिला को मानसिक रूप से दिव्यांग बताया, हालांकि परिवार ने इसे खारिज करते हुए कहा कि वह पूरी तरह स्वस्थ थी। घटना के बाद पूरे गांव में शोक और स्तब्धता का माहौल है।
